★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{वास्तविक जैविक पिता ने दी थी नामज़द तहरीर दत्तक पिता के ख़िलाफ़ नाबालिग पुत्री से बलात्कार मामले में}
[पुलिस ने आरोपी पिता लालजी यादव के विरुद्ध धारा 354,पॉक्सो एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में दर्ज़ किया केस]
(केराकत पुलिस इस मामले में कर रही थी हीलाहवाली और कुछेक पत्रकारों के माध्यम से वास्तविक पिता को मजबूर कर रही थी मामले को सुलटाने के लिए)
{केराकत पुलिस की लीपापोती देख पिता ने किया लगाई थी एसपी के जनसुनवाई पोर्टल पर गुहार}
♂÷पिता द्वारा दत्तक पुत्री से दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को लालजी यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
लालजी यादव केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के दिशापुर गांव का निवासी है।दुष्कर्म पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालजी यादव का चन्दवक थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित विवाहिता से प्रेम सम्बन्ध था। जिसके चलते एक लड़की का जन्म हुआ तो पंचायत के बाद लालजी ने लड़की को गोद ले लिया।बताया जाता है कि लालजी यादव का दूसरा कोई नहीं है, इसलिए वह जहां भी जाता है अपनी गोद ली गयी पुत्री को साथ ले जाता है।
पिछले हफ्ते वह केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सरोज बडेवर गांव स्थित अपने एक साथी के घर ले गया। आरोप है कि वहां उसने अपनी दत्तक पुत्री से दुष्कर्म किया,पुत्री के चीखने चिल्लाने पर अनेक स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और लड़की के परिजनों को सूचना दी।
लड़की के वास्तविक जैविक पिता चन्दवक थाना क्षेत्र के गंगाराम ने लालजी यादव के खिलाफ केराकत कोतवाली में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने शुक्रवार को लालजी यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, पाक्सो तथा एससीएसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि केराकत पुलिस ने दलित नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में कुछ पत्रकारों के माध्यम से जैविक पिता पर दबाव बना इस गम्भीर मामले को रफा दफा कर आरोपी को बचाने में लगी हुई थी किन्तु पिता ने पुलिस अधीक्षक के जनसुनवाई पोर्टल पर लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी।