★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{रविवार दिन में अवैध बिजली कनेक्शन काटने गयी टीम में विधुत कर्मियों के साथ गए थे इंस्पेक्टर}
[शनिवार देर रात भी पुलिस की डायल 100 टीम में शामिल पुलिसकर्मी को धुना था दबंगों ने जिसे अब तक नही पकड़ पायी है इलाकाई पुलिस]
(अखिलेश सरकार को गुण्डाराज बताकर सत्ता में आई बीजेपी की योगी सरकार नही लगा पायी लगाम ख़ाकी पर होने वाले हमले पर)
♂÷बीजेपी ने अखिलेश सरकार पर गुण्डाराज कायम करने का आरोप लगाते हुए यूपी विधानसभा चुनाव में जबरदस्त मुद्दा बनाते हुए सपा की अखिलेश यादव सरकार को सत्ता से धकिया अपने तेज तर्रार फ़ायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया जरूर किन्तु आज भी तमाम वादे-इरादे व कथित सख्ती के बाद भी उत्तर प्रदेश में आमजन को कौन कहे अब दबंगों ने ख़ाकी पर ही दिनदहाड़े हमले करने शुरू कर दिए है।जिससे लोगो मे बेतरह बदमाशों, मनबढ़ों की दहशत फैल गयी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कैंट कोतवाली अंतर्गत पांडेयपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को दबंग मनबढो ने उनके ही सरकारी वाहन में घुसकर बावर्दी जमकर पीटा जिससे इंस्पेक्टर जख़्मी हो गए तो पीएम के क्षेत्र में योगी के इक़बाल व पुलिस के दबदबे के चिथड़े उड़ते दिखे।
विदित हो कि पुलिस टीम पर आए दिन हो रहे है हमले, यूपी के कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं सवाल।ड्यूटी से ज्यादे दौलत बनाने के फ़ेर में लगे पुलिसकर्मियों के शह पर दबंग की दबंगई बेतहाशा बढ़ती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शनिवार देर रात चोलापुर थानाक्षेत्र के नियार में यूपी 100 पुलिस की टीम पर हुए हमले के सभी आरोपी अभी तक तेजतर्रार पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी थी कि इसी बीच आज रविवार को कैंट थानाक्षेत्र के पांडेयपुर में मनबढ़ों ने अवैध कटियामारी की जांच करने आए टीम में शामिल एक पुलिस इस्पेक्टर को उनकी ही गाड़ी में घुसकर दिनदहाड़े जमकर मारा पीटा।
इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया व कैंट पुलिस हमलावरों के धरपकड़ में जुट गई है।
बात दें कि पाण्डेयपुर चौराहा अवैध सवारी गाड़ियों और सब्जी फल के ठेलों से भरा हुआ है। पाण्डेयपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों की शह पर इनका पूरे चौराहे पर अवैध कब्जा बना हुआ है। जिसके विरोध का खामियाजा आम जनता को भी अक्सर भुगतना पड़ता है।
जिस जाम से मुक्ति दिलाने हेतु काली माता मंदिर से पुलिस लाइन तक पुल का निर्माण कराया गया, वह आज ढाक के तीन पात बनकर रह गया है,जाम की समस्या जस का तस बना हुआ है,जिसमें पाण्डेयपुर पुलिस के साथ चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस की भी अहम भूमिका होती है। इस घटना के बाद यह देखना है कि जिला प्रशासन किस तरह से कार्यवाही करती है।