★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{पूर्वांचल जनकल्याण मन्च ने पूर्वांचल राज्य की मांग को जनगोष्ठी में दोहराई}
♂÷पूर्वांचल जनकल्याण मंच के तत्वाधान में पूर्वांचल राज्य गठन के लिए एक जनगोष्ठी का आयोजन केराकत नगर पंचायत के मैरिज हाल में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। राम प्रताप सिंह संयोजक पूर्वांचल जनकल्याण मंच के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय की मांग है कि नौजवानों,किसानों, व्यापारी छात्र-छात्राओं सभी कि लिए पूर्वांचल राज्य एवं उसकी राजधानी वाराणसी में ही बनाने से तरक्की का रास्ता खुलेगा और कानून व्यवस्था सुधार की पूरी संभावना होगी।इसी उद्देश्य को लेकर पूर्वांचल के सभी 28 जिलों व 8 मंडल में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में केराकत टाउन एरिया के सभी सम्मानित व्यापारी ,बुद्धिजीवी ,डॉक्टर टीचर ,इंजीनियर ,अधिवक्ता एवं सभी समाज से अपील है आगामी 20 अक्टूबर 2019 को वरैहकल बरम बाबा जयगोपालगंज केराकत में एक विराट जन सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आप उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और कार्यक्रम को सफल बनाएं।कार्यक्रम में भारी सँख्या में लोग उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप गुप्ता, डॉ बहादुर खान,भीम यादव, संजय प्रजापति आदि उपस्थित रहे।