★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सुषमा स्वराज के बाद बॉलीवुड हस्ती जे ओमप्रकाश भी हुए दिवंगत,दोनों हस्तियों का रस्मों रिवाज के साथ किया गया अंतिम संस्कार}
[प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता जे ओमप्रकाश थे रितिक रोशन के नाना,इनकी सुपुत्री पिंकी की शादी हुई है राकेश रोशन के साथ]

♂÷पूर्व विदेश मन्त्री व दिल्ली की मुख्यमंत्री बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का बीती रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन होने से देश मे शोक की लहर फैल गयी है उनके आवास पर जाकर श्रधांजलि देने वालो में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह समेत सोनिया गांधी,राहुल गांधी,समेत अनगिनत राजनैतिक दिग्गजों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको याद किया।
बेहद प्रखर वक्ता व दिग्गज नेताओं में शुमार स्वराज के निधन पर दिल्ली व हरियाणा सरकार ने उनके सम्मान में दो दिनों का शोक घोषित कर रखा है। करिश्माई नेता रही स्वराज का अंतिम संस्कार आज कर दिया गया है तो उधर बॉलीवुड भी शोक के सागर में डूब गया क्योंकि प्रसिद्ध निर्माता जे ओमप्रकाश ने आज अंतिम सांस ली और उनका दाह संस्कार रीति रिवाजों के साथ कर दिया गया।
दरअसल आज सुबह ही बॉलीवुड के बिग फिल्म मेकर और सुपर स्टार रितिक रोशन के नाना जे ओमप्रकाश का निधन हो गया । मिली जानकारी के मुताबिक वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और 93 की उम्र में वह इस दुनिया को छोड़ कर चल बसे । पिछले 1 साल में बॉलीवुड ने कई दिग्गज हस्तियों को खोया है जिनमें वीरू देवगन, कादर खान जैसे कई सितारे शामिल है और अब इस लिस्ट में ओमप्रकाश का भी नाम जुड़ गया है ।

93 वर्षीय ओमप्रकाश ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी जिनमें आप की कसम (1974), आखिर क्यों? (1985), अपना बना लो, अपनापन (1977), आशा (1980), अर्पण (1983), आदमी खिलौना है(1993) आई मिलन की बेला (1964), आस का पंछी (1961), आए दिन बहार के (1966), आंखों आंखों में, आया सावन झूम के (1969) और भी कई ।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और ओमप्रकाश दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और कई बार इन दोनों को एक साथ भी देखा जा चुका है । आपको बता दें कि रितिक रोशन के पापा राकेश रोशन ने ओमप्रकाश की बेटी पिंकी से शादी की थी बॉलीवुड के कई सितारों ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि बॉलीवुड उनके योगदान को कभी नही भूल पायेगा।।