★सुरेन्द्र सिंह★
★गौराबादशाहपुर(जौनपुर)★
{थाना अपराध निरोधक कमेटी की बैठक संपन्न,त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के उपायों पर हुई चर्चा}

♂÷रविवार को धार्मिक त्योहारों को देखते हुए थाना अपराध निरोधक कमेटी गौराबादशाहपुर द्वारा डा०जय सिंह राजपूत की अध्यक्षता में कमेटी कार्यालय गौराबादशाहपुर में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें धार्मिक त्योहारों ,जैसे दशहरा, भरत मिलाप एवं दिवाली के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया ।सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ,शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु कमेटी द्वारा अधिक से अधिक सहयोग प्रशासन को होना अति आवश्यक है ,ताकि किसी भी तरह का कोई अराजकता का माहौल न पैदा हो, जिससे त्यौहारों में खलल न पैदा हो पाये।
बैठक में सुरेंद्र कुमार सोनकर (एडवोकेट )लाल बहादुर ,जय राम, विजय मौर्या ,अंगद कुमार राही, रामदुलार , बिद्रेश शर्मा ,अभिषेक यादव ,मोहम्मद राशिद राम प्रसाद गुप्ता, फेरई राम ,आदि लोग उपस्थित रहे ।संचालन रमेश त्यागी ने किया।