★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{अमेरिकी हाऊस स्पीकर पेलोसी के दफ़्तर में तोड़फोड़ का आरोपी रिचर्ड बार्नेट गिरफ्तार,भेजा गया डिटेंशन सेंटर}
{12 दिनों के लिए ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज सस्पेंड करने पर राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उनकी आवाज़ नही दबाई जा सकती}
(दंगे में शामिल होने के चलते वेस्ट वर्जीनिया के प्रतिनिधि ट्रम्प समर्थक डेरिक इवान्स पर इस्तीफ़ा देने का बनाया जा रहा दबाव,4 मंत्रियों समेत कई सीनेटर अब तक ट्रम्प सरकार से दे चुके हैं रिजाइन)
♂÷अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद) पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई थी।इस दौरान भद्दे अंदाज में नैन्सी की मेज पर पैर रखकर बैठे हुए एक शख़्स की फोटो वायरल हो रही है।इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाशिंगटन काउंटी डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।इस बारे में पश्चिमी अर्कांसस के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एनबीसी न्यूज को बताया।
वहीं अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हमलावर होते हुए सख़्त टिप्पणी की कि अगर ट्रम्प ने इस्तीफा नही दिया तो उनके विरुद्ध महाभियोग लाया जायेगा।एनबीसी न्यूज के अनुसार इस व्यक्ति की पहचान अर्कांसस के ग्रेवेट के 60 वर्षीय रिचर्ड बार्नेट के रूप में हुई है।

न्याय विभाग के अनुसार उसे प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन घुसने और उसमें बने रहने के साथ साथ हिंसा करने और सार्वजनिक संपत्ति की चोरी करने के फेडरल आरोपों में उसके गृह राज्य में गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग में हुए दंगों की अनेक तस्वीरें जिनमें अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ऑफिस में मेज पर पैर चढ़ाकर बैठे बार्नेट की यह तस्वीर भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। पेलोसी के सहायक ने बताया कि दंगाइयों ने 80 साल की शीर्ष डेमोक्रेट नेता पेलोसी के ऑफिस में लगे बड़े आइने को तोड़ दिया और दरवाजे पर लगी उनके नाम की पट्टी भी उखाड़ दी।एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेलोसी ने कहा कि उनके ऑफिस में बुधवार को तोड़फोड़ की गई और कार्यालय की दीवारों पर लगी तस्वीरों को फाड़ दिया।यह भी कहा जा रहा है कि सम्मेलन कक्ष से एक लैपटॉप चोरी हो गया है।उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया से सदन के लिए चुनी गई पेलोसी को तीन जनवरी को फिर से स्पीकर चुना गया और वर्ष 2003 से वह निम्न सदन में अपनी पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं। वह निम्न सदन के स्पीकर पद पर चुनी गई एकमात्र महिला और ट्रंप की घोर आलोचक है।
उधर स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि अगर ट्रंप ने तत्काल ‘इस्तीफा’ नहीं दिया तो सदन में उनके खिलाफ महाभियोग लाया जाएगा।
उधर राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने ट्विटर, फेसबुक अकाउंट को 12 दिनों के लिए सस्पेंड किये जाने पर तीख़ी प्रतिकिया देते हुए कहा कि उनकी आवाज़ को दबाया नही जा सकता है।
एनबीसी समाचार ने बताया कि न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर ने ट्वीट किया कि उसने पेलोसी के कार्यालय में मेज पर पैर रखकर बैठने वाले दंगाई बार्नेट की थी। एक वीडियो में वह दावा कर रहा है उसने वहां मेज से एक लिफाफा उठाया था लेकिन वह उसने चोरी नहीं किया था बल्कि उसकी कीमत एक क्वार्टर वहां मेज पर छोड़ दिया था।उसने कहा कि उसने ऑफिस में घुसने के लिए दरवाजा पर दस्तक दी थी लेकिन अन्य दंगाइयों द्वारा दिए गए धक्के से वह अंदर पहुँच गया और फिर उसने स्पीकर नैन्सी के लिए एक नोट भी छोड़ा।
अमेरिकी संसद में हुए दंगे में वेस्ट वर्जीनिया के प्रतिनिधि रिपब्लिकन डेल डेरिक इवांस ने दंगे में शामिल हजारों दंगाइयों की रिकार्डिंग की और बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया।दंगे में शामिल होने के कारण उन पर इस्तीफा देने का भी दबाव बनाया जा रहा है।
मालूम हो कि अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने जहाँ इसे विरोध नही विद्रोह बताया था तो वहीं संयुक राष्ट्र संघ महासचिव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत,फ्रांस,स्पेन सहित दुनियां के तमाम देशों ने इसकी निंदा कर चिंता जताई थी।
बाद में ट्रम्प में भी बयान जारी कर कहा था कि वह 20 जनवरी को शांतिपूर्ण ढंग से जो बिडेन को सत्ता हस्तांतरण कर देंगे।