★मुकेश सेठ★
★क्राइम न्यूज़★
{गैंगस्टर एक्ट में वांछित पूर्व हत्या आरोपी गिरफ्तार,कोर्ट से ज़मानत कराकर था फ़रार}
♂÷यूपी के जौनपुर जनपद की जलालपुर पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कुख्यात गैंगस्टर को दबोचने में सफ़ल रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के भोर में जलालपुर पुलिस ने क्षेत्र के महरेव मोड़ के समीप से एक गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह के अनुसार सोमवार चार बजे भोर में जलालपुर पुलिस मुखबिर से प्राप्त सूचना पर महरेव मोड़ के लिए रवाना हुई। मोड़ के समीप पहुचने पर वहां खड़ा संदिग्ध व्यक्ति भागने की फिराक में हुआ ही कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त की पहचान पवन मिश्र पुत्र दिनेश मिश्र निवासी गुतवन थाना नेवढ़िया के रूप में हुई। उक्त अभियुक्त थाना जलालपुर में गैंगस्टर एक्ट में वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त पवन मिश्र 2017 में जलालपुर की बहुचर्चित घटना स्नेहा हत्याकांड जिसे लूट के प्रयास में किया गया का मुख्य आरोपी है, जोकि बाद में कोर्ट से जमानत पर छूट गया था।
फिलहाल थाना पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल पहुचा दिया। गिरफ्तारी टीम में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश के साथ उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल त्रिवेणी सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश, कमलेश, अजय राव आदि शामिल रहे।