★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सोमवार से फिर शुरू हुई बारिश से लोग हलाकान,चर्चगेट, बान्द्रा,मीरारोड,आदि इलाको में भरे पानी से लोग परेशान}
[बारिश के चलते गोवंडी में घर गिरने से 8 लोग जख़्मी, भर्ती कराया गया अस्पताल में]
(मुम्बई, ठाणे, पालघर व कोंकण क्षेत्र में हो रही रुक रुक कर भारी बारिश,परेशानियों के लिए बीएमसी ने लोगो से माँगी माफ़ी)
{वर्षा में हुई देरी लेकिन अब अपने औसत से अधिक हो रही बारिश बताया मौसम विभाग ने}

♂÷मुंबई में सोमवार को रुक-रुककर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बारिश के कारण चर्च गेट, बांद्रा, और मीरा रोड में काफी पानी भर गया है।मुंबई में सोमवार को एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण चर्च गेट, बांद्रा, और मीरा रोड पर काफी पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे और साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास भी जलभराव हो गया है।

मुबंई के गोवंडी में बारिश के कारण एक घर गिरने की खबर है। इस हादसे मे 8 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस वजह से ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में सोमवार को रुक-रुककर बारिश हो रही है। मुंबई, ठाणे, पालघर सहित पूरे उत्तर कोंकण क्षेत्र में बारिश हो रही है। रीजनल मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे तक उपनगर में 41.3 जबकि शहर 11.6 एमएम बारिश हुई। इस दौरान एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी रही।
मुंबई में मॉनसून 25 जुलाई को आया था और तीन दिन बाद भारी बारिश शुरू हो गई जो शनिवार और रविवार को भी जारी रही। क्षेत्रीय भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक केएस होसलिकर ने बताया है कि मुंबई की कुल बारिश का लगभग आधा हिस्सा 3 जुलाई तक पूरा हो चुका है। होसलिकर ने कहा कि वर्षा में देरी हुई लेकिन अब अपने औसत से अधिक हो रही है।
【मुंबई में बारिश से लोकल ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावित】
मुंबई में तेज बारिश का असर सड़कों पर ट्रैफिक के साथ ही लोकल ट्रेनों पर भी देखने को मिला। भारी बारिश के कारण घाटकोपर, कंजूरमार्ग, सायन और अन्य स्टेशनों के ट्रैक पर पानी भर गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन पर कई लोकल ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा।
【बीएमसी ने परेशानी के लिए मांगी माफी】
मुंबई में भारी बारिश के बीच बृहनमुंबई नगर निगम ने लोगों से उनको होने वाली परेशानी के लिए माफी मांगी है। बीएमसी ने ट्वीट में लिखा, ‘डियर, मुंबईकर शहर में पिछले कुछ घंटों से भारी बारिश हो रही है, खासकर पूर्वी उपनगर इलाके में। हम आपको हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। लेकिन बारिश कुछ कम हो रही है और हमारी टीमें पंप लगाकर पानी को जल्द से जल्द निकालने की कोशिश कर रही हैं।’
【नासिक की सड़कें बारिश के पानी से लबालब】
नासिक में सड़कों पर पानी पूरी तरह से भर गया है। यहां मंदिर में पानी घुस गया है। मुंबई को बोरिविली में सड़कों पर पानी घुटनों तक बढ़ गया है। यहां बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। वहीं साइन सर्किल इलाके में पानी कमर तक पहुंच गया। बीएमसी ने पानी निकालने के लिए जगह-जगह पर पंप लगाए हैं। इसके बावजूद पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
【मुंबई, रायगढ़, ठाणे, पालघर में भारी से अधिक भारी बारिश की चेतावनी】
भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, रायगढ़, ठाणे और पालघर में मंगलवार को भारी से अधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे पहले बारिश के कारण मुंबई के भिवंडी में गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
【विक्रोली-कांजूर रेल ट्रैक पर भरा पानी】
मुंबई में भारी बारिश का असर यहां की लोकल ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण विक्रोली-कांजूर रेल ट्रैक पर पानी भर गया है। वहीं बारिश के कारण सड़कों पर भी गाड़ियां बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। तेज बारिश के कारण अंधेरी सबवे में भी पानी भर गया है।
【मुंबई में शाम को हाईटाइड आने की आशंका】
मुंबई में भारी बारिश के बीच हाई टाइड आने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार शाम 4:18 बजे हाईटाइड की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने शहर में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इससे पहले मुंबई में बारिश का असर शहर के ट्रैफिक पर भी पड़ा। सुबह के समय बांद्रा, सांताक्रूज, विले पार्ले आदि जैसे इलाकों में कारें रेंगती हुई नजर आईं। दफ्तर जाने वालों ने बताया कि बोरीवली से बांद्रा तक का सफर करीब दो घंटे में पूरा हुआ।
【ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में ‘भारी से भारी बारिश’ की चेतावनी】
मौसम विभाग ने महानगर और पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में सोमवार को दोपहर बाद भी ‘भारी से भारी बारिश’ की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक मुंबई, कोंकण क्षेत्र और गोवा को मूसलाधार बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इससे पहले बारिश के कारण परेल, धारावी , माटुंगा और मुंबई में किंग सर्किल और दिवा, डोम्बिवली, कल्याण और अंबरनाथ सहित पड़ोस के ठाणे जिले के शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति है।
【बारिश से एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन रुका】
मुंबई में भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण सुबह 9.15 बजे दृश्यता काफी कम हो गई थी। इस कारण विमानों का संचालन रोकना पड़ा। मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है।