★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{2022 में बाइसिकिल के नारे के साथ आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजम खान के”गढ़”रामपुर से जनसभा के बाद शुरू की साइकिल रैली}
[12 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को लखनऊ पहुँचने के दौरान 350 किलोमीटर की यात्रा के दौरान गुज़रेगी 12 मुस्लिम बाहुल्य सीटों से होकर साइकिल रैली]
(रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ चलाई साइकिल)
अखिलेश यादव ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रामपुर से शुरू की साइकिल यात्रा, मिशन 2022 को लेकर बन रही रणनीति
♂÷उत्तरप्रदेश में 2022 में बाइसिकिल के नारे के साथ आज शुक्रवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने अभियान की शुरुआत आजम खान के”गढ़” रामपुर में जनसभा के बाद सायकिल रैली निकाल कर की।
सपा प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव मुस्लिम मतदाताओं को आजम खान पर बीजेपी की योगी सरकार द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप को लेकर एकजुट करने की मुहिम पर साइकिल लेकर निकल चुके हैं।
सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज रामपुर सांसद मोहम्मद आजम खान के संसदीय सीट मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रामपुर से साइकिल यात्रा की जोरदार शुरुआत की।तमाम आरोपों में जेल में बंद आजम खान को बीजेपी सरकार में पीड़ित व प्रताड़ित दिखाकर मुस्लिम मतों को अपने ख़ेमे में करने व जेल जाने के दौरान महज़ बयानबाजी तक रहने के शुरुआती दौर की नाराज़गी को भी दूर करने की रणनीति पर काम कर रहें हैं।
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी सरकार रामपुर सासंद व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। इसके विरोध में सपा रामपुर से लखनऊ तक साइकिल रैली निकाल कर इसके विरोध में आवाज़ बुलंद करेगी।
समाजवादी पार्टी अपने मुस्लिम मतदाताओं को सहेजने के लिए लगातार नई रणनीति बना रही है,आजम खान के ‘गढ़’ रामपुर से शुरू हुई साइकिल रैली इसी का हिस्सा है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज खुद इस रैली का नेतृत्व करने रामपुर पहुंचे थे।
अब इसी के विरोध में एसपी साइकिल यात्रा के जरिए जनता का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही है, ये साइकिल रैली करीब 350 किलोमीटर का सफर तय कर 21 मार्च को लखनऊ पहुंचेगी।
साइकिल यात्रा की शुरुआत मोहम्मद अली जौहर विवि में सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा से हुई।यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर होने वाली जनसभा और चौपाल में मोहम्मद अली जौहर विवि के संस्थापक व सांसद मो. आजम खान के खिलाफ हुई कार्रवाई का मुद्दा ज़ोरशोर तरीके से उठाया जाएगा।
11 किलोमीटर तक की इस यात्रा में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी, सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, युवजन सभा के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद गिरी, समाजवादी यूथ ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष अनीस राजा, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष डा. राम करन निर्मल, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह शामिल रहें।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार गंगवार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साइकिल यात्रा में केवल पार्टी के बड़े नेता और सांसद व विधायक ही रहेंगे,कुल 40 लोगों के साथ रहने की संभावना है।कार्यकर्ता अगले दिन 13 मार्च से लखनऊ के लिए रैली निकालेंगे।
ये साइकिल रैली बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। आजम खान के जरिए जनसभाओं के माध्यम से लोगों का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास किया जाएगा।
जिन इलाकों से यह रैली गुजर रही है, उनमें करीब 12 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या मजबूत है,एक तरह से वह इन सीटों पर किंगमेकर की भूमिका निभाते हैं।जौहर विवि के बहाने समाजवादी पार्टी के शासन में किए गए शैक्षिक विकास को भी लोगों को याद दिलाया जाएगा।
मिशन 2022 की आज शुरुआत करते हुए हुई जनसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जब साइकिल का पैडल चलेगा तो बदलेगी देश की राजनीति,बीजेपी सरकार में सभी वर्ग परेशान हैं।
हम बड़े दलों के बजाय छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं।