★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन टूटने का जमकर फ़ायदा उठाया बीजेपी ने}
[बीजेपी 74168 वोट पाकर हासिल की जीत जबकि सपा 56397 व बसपा 28749 पाकर रहे दूसरे तीसरे स्थान पर,साथ रहते तो नही खिलता कमल]
(2018 लोकसभा की गोरखपुर, फूलपुर कैराना सीट पर उपचुनाव रहा हो या नूरपुर एसेम्बली इलेक्शन सभी पर बुआ बबुआ की जोड़ी ने बीजेपी को दी मात)

♂÷हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा और बसपा प्रत्याशियों को मिले वोट अगर जोड़ें तो ये बीजेपी के विजयी प्रत्याशी युवराज सिंह को मिले वोट से ज्यादा होते हैं यानी अगर आज बुआ बबुआ का साथ बना रहता तो सपा बसपा को पराजित करना बीजेपी के लिए असम्भव सा मुश्किल हो जाता।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। बीजेपी के युवराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के मनोज प्रजापति को 17771 वोटों से हरा दिया।बीजेपी ने इस जीत के साथ उपचुनावों में लगातार मिल रही हार के सिलसिले को रोक दिया है,इससे पहले 2018 में पार्टी को गोरखपुर, फूलपुर और कैराना लोकसभा उपचुनाव और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में हार झेलनी पड़ी थी।
सबसे बड़ा झटका गोरखपुर की लोकसभा सीट गवाने से बीजेपी से ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा पर लगा था क्योंकि यह सीट योगी आदित्यनाथ की परम्परागत व अजेय मानी जाती थी किन्तु सपा बसपा गठबंधन के धक्के से अनवरत जीत का क्रम टूट गया था।
तस्वीर का दूसरा पहलू ये है कि 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद टूटे सपा और बसपा गठबंधन का असर इस हमीरपुर उपचुनाव में साफ दिखाई दिया। ये वही सपा बसपा गठबंधन है, जिसने बीजेपी से गोरखपुर, फूलपुर, कैराना के साथ ही नूरपुर में सीटें झटक ली थीं लेकिन लोकसभा चुनाव में सपा के 5 और बसपा के महज 10 सीटें जीतने के बाद बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने समाजवादी पार्टी के ऊपर धोखा देने के आरोप लगाते हुए गठबन्धन तोड़ दिया था।
गठबंधन टूटने के बाद हमीरपुर उपचुनाव में बसपा ने पहली बार प्रत्याशी उतारा।बसपा के नौशाद अली ने इस चुनाव में 28749 वोट हासिल किए।
अब अगर विजेता युवराज सिंह को मिले 74168 वोट पर नजर डालें तो दूसरे स्थान पर रहे सपा के मनोज प्रजापति को 56397 वोट हासिल हुए यानी युवराज सिंह ने 17771 वोट से जीत हासिल की।जाहिर है अगर सपा बसपा गठबंधन का प्रत्याशी होता तो युवराज के सामने आज नौशाद अली को मिले 28749 वोट बड़ी चुनौती होते क्योंकि सपा और बसपा प्रत्याशी को मिले वोट का जोड़ बीजेपी प्रत्याशी को मिले वोट से ज्यादा होता है।
इन प्रमुख उम्मीदवारों युवराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी)- 74168
डॉ मनोज प्रजापति (समाजवादी पार्टी)- 56397
नौशाद अली (बसपा)- 28749
हरदीपक निषाद (कांग्रेस) 16083 वोट मिले,
कुल मिलाकर मत- 192573।