★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा देश मे मिले नये स्ट्रेन की वजह से अस्पतालों में मरीजों की सँख्या में जबरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है}
[इटली ने भी ब्रिटिश हवाई यात्रा पर प्रतिबंध साथ ही कहा लंदन में खोजा गया कोरोना का नया प्रकार है चिंता का विषय]
(WHO ने कहा ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का नाम VUI-202012/01 है और ये पुराने वायरस से 70% तक इंफेक्शियस व ट्रांसमिशन में तेज़ है)
♂÷देश-दुनियां अभी कोविड 19 कोरोना वायरस से मुक्त नही हो पाई है कि ब्रिटेन में मिले एक नए स्ट्रेन के कारण दुनियाभर में दहशत फैलती जा रही है।भारत ने ब्रिटेन से हवाई यात्रा पर अस्थाई तौर पर 31 दिसम्बर की मध्यरात्रि तक रोक लगा दी है तो वहीं ब्रिटेन की दशा देखते हुए यूरोपीय संघ ने बैठक करनी शुरू कर दी है।
उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)ने ये कह कर दुनियाभर में सिहरन फैला दी है कि ये पुराने कोविड19 कोरोना वायरस से 70℅ तक ज़्यादा इंफेक्शियस व ट्रांसमिशन यानी संक्रामक व प्रसार क्षमता में तीव्र है।
WHO ने आगे कहा कि ब्रिटेन में मिले नए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का नाम VUI-202012/01 है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के कारण दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है। इससे ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग की थी। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से गुजारिश की थी कि ब्रिटेन से हवाई उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
ऐसे में केंद्र सरकार को तत्काल ब्रिटेन से आने वाली हवाएं सेवाओं पर लगाम लगानी चाहिए।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला किया है कि वहां से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन 22 दिसंबर को रात 11.59 बजे से लागू होगा।
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन ने बताया था कि देश में मिला ये नया स्ट्रेन करीब 60-70 तक संक्रामक है। लिहाजा ये पहले से ज्यादा खतरनाक है। उनके मुताबिक, इसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इटली में जिन दो मरीजों में इस वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, वे दोनों कुछ दिन पहले लंदन से आए थे। फिलहाल दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना के नए स्ट्रेन पर वैज्ञानिकों के अलावा विभिन्न देशों की सरकारों की भी नजर है। जर्मनी ने ब्रिटेन की सभी उड़ानों को आधी रात से निलंबित करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने कहा कि नया स्ट्रेन जर्मनी में अभी तक पहचाना नहीं गया है, लेकिन हम ब्रिटेन से आ रही रिपोर्टों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। उधर, इटली के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरान्जा ने कहा है कि लंदन में खोजा गया कोरोना वायरस का नया प्रकार चिंता का विषय है। इटली ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
