★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री बनर्जी व राज्यपाल धनखड़ के बीच चल रही तनातनी पहुँच रही नई मोड़ पर}
[तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा दोनों सदनों में गवर्नर के खिलाफ महाभियोग लाये जाने की तैयारी की जा रही]
♂÷पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गवर्नर जगदीप धनखड़ के बीच की तनातनी जगजाहिर है।
ऐसे में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस, प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ कार्रवाई का रास्ता तलाश रही है,इसमें महाभियोग प्रस्ताव शामिल है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव के बीच तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल धनखड़ को हटाने अथवा उनके खिलाफ संसदीय कार्रवाई का हर संभावित रास्ता तलाशना शुरू कर दिया है।
तृणमूल काँग्रेस पार्टी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने बताया कि राज्यपाल के खिलाफ संसद के दोनों सदनों में महाभियोग लाने की तैयारी की जा रही है, इसमें उनकी भूमिका को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा संसद में मोशन की भी तैयारी की जा रही है, चूंकि राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रमुख होते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती।
