★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
(कृष्णाजंलि शांति समिति की निदेशक सुमन सिंह ने कहा कि समिति द्वारा कोरोना मरीज़ो को निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का किया जा रहा प्रयास)
{निशुल्क कृष्णा ऑक्सीजन सेवा का मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया शुभारंभ}
[इस मौके पर कृष्णा हार्ट केयर के निदेशक डॉ हरेंद्र देव सिंह,डॉ मधु शारदा सिंह,डॉ रॉबिन सिंह,डॉ कृष्ण देव सिंह समेत समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहें]
♂÷जौनपुर जिला मुख्यालय स्थित कृष्णा हार्ट केयर एवं मेटरनिटी होम पर ऑक्सीजन सेवा का निःशुल्क वितरण कार्य का शुभारंभ मोहम्मद हसन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अब्दुल कादिर खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. खान ने कहा कि कृष्णा हार्ट केयर एवं मेटरनिटी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. हरेंद्र देव सिंह,डॉ, मधु शारदा समेत सभी लोग बधाई के पात्र हैं कि वर्तमान महामारी, जानलेवा बीमारी कोरोना के दौर में ऑक्सीजन के बगैर काल के गाल में जा रहे लोगों को निःशुल्क ऑक्सीजन मुहैया कराने का प्रशंसनीय कार्य किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के सामाजिक व मानवीय कार्य हेतु अन्य सक्षम लोगों को भी करने हेतु आगे आना चाहिए,मुझसे जो भी बन पड़ेगा उसको करने हेतु हम हमेशा तैयार है।
कृष्णाजंलि सेवा शांति एवं विकास समिति की निदेशक श्रीमती सुमन सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह कोविड-19 के मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है, ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की बहुत ही आवश्यकता पड़ रही है ,जिस तरह प्यासा आदमी पानी के लिए तड़फ़ता उसी तरह कोविड में ऑक्सीजन के एक एक कतरे को तरसता है। ऑक्सीजन आज कोविड इलाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक जान बचाने का ज़रिया है। और इसके बिना कुछ घंटे में ही जीवन की डोर टूट जातीहै।
श्रीमती सिंह ने आगे कहा कि इस महामारी में मरीज़ों की बढ़ती संख्या, संसाधनों की कमी एवं मरीज़ और तीमारदारों में महामारी की दहशत,ऑक्सीजन गैस के लिए मार मारी ,क़िल्लत के दौरान,यह प्रयास एक गरीब मरीज़ को बड़ा सम्बल साबित होगा है।
उन्होंने कहा आज मरीजों को २ से ४ घंटे तक निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का संकल्प शांति समिति द्वारा लिया है,उसे निरंतर रूप से उपलब्ध कराया जाता रहेगा।
उन्होंने बताया कि रामसमुझ ग्राम सूरतपुर पेसारा केराकत तथा जयदी कचगांव की गंभीर हालत को देखते हुए ऑक्सीजन की व्यवस्था सुचारु रुप से चालू करा दी गई है ।
इस अवसर पर कृष्णा हार्ट केयर के निदेशक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह, डॉ मधु शारदा,डॉ रॉबिन सिंह, डॉक्टर कृष्ण देव सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।डॉक्टर रॉबिन सिंह ने आए हुए लोगों को बताया कि सावधानीपूर्वक कैसे कोविड से बचा जा सकता है।उन्होंने समझाया कि कोरोना के लक्षण दिखते ही जल्द इलाज,जल्द स्टेरॉयड ,समय पर ऑक्सीजन, जीवन को कैसे बचा लेती है।
