★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री ठाकरे की अध्यक्षता में महाबलेश्वर में पर्यटन आधारित विकास कार्यो की बनी योजना}
[पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कलानगर में बन रहे फ्लाईओवर का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश]
♂÷महाबलेश्वर में पर्यटन को किस तरह से बढ़ावा देकर स्थानीय स्तर छोटे बड़े कारोबारियों व क्षेत्र के विकास के लिए क्या करना चाहिए इसके लिए महाराष्ट्र सरकार हर क़दम उठाने जा रही है।
आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाक की अध्यक्षता में महाबलेश्वर के विकास को लेकर बैठक हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाबलेश्वर में पर्यटन योजना तैयार करते हुए कम समय मे बड़े काम को प्राथमिकता से लिया जाना चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया की मुख्यबाज़ार और वेना झील क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र में परिवर्तित किया जाना चाहिए और स्थानीय छोटे बड़े कारोबारियों व क्षेत्र के विकास की योजनाएं बनाये जिससे उसे लोकप्रियता मिले,लोगों को रोजगार मुहैया हो सके।
उधर आज शुक्रवार को पर्यटन मंत्री व मुम्बई उपनगर के पालक मन्त्री आदित्य ठाकरे ने कलानगर में बन रहे फ्लाईओवर का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए तय समय के अंदर इसको पूरा करने का कहा है।