★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{चार महीने पहले ही अपराधी विमल यादव की हुई थी शादी जुली से,तीन दिन पहले मायके से ससुराल गयी थी जूली}
[पुलिस की सूचना पर पहुँचे पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया पुलिस ने,]
(हिस्ट्रीशीटर विमल यादव ने अवैध पिस्टल से पत्नी की हत्या की है,माँ-बेटे को लिया गया है हिरासत में=सीओ अवनीश्वर)

♂÷यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर विमल यादव ने बुधवार शाम अपनी पत्नी जूली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की। चार महीने पहले उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच के पश्चात हिस्ट्रीशीटर व उसकी मां को हिरासत में ले लिया है।
क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मोहल्ला मटियारी निवासी हिस्ट्रीशीटर विमल यादव ने शाम करीब चार बजे अवैध पिस्टल से पत्नी जूली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
फोरेंसिक टीम बुलाकर छानबीन के बाद जूली के मायके वालों को सूचना दी गई। चौक क्षेत्र में रहने वाले पिता प्रेमनाथ यादव परिवारीजन के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि 27 फरवरी को जूली की शादी विमल यादव से की थी तीन दिन पहले ही वह ससुराल गई थी।