★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{13 लापरवाह कोटेदारों की लिखित शिकायत मार्केटिंग इंस्पेक्टर रेशमी श्रीवास्तव ने की उपजिलाधिकारी से}

♂÷तहसील क्षेत्र की जलालपुर मार्केटिंग इंस्पेक्टर रेशमी श्रीवास्तव ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी से कुछ कोटेदारों की मनमानी के खिलाफ शिकायत की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मार्केटिंग इंस्पेक्टर रेशमी श्रीवास्तव का आरोप है की छतरीपुर, भड़ेहरि, महुआरी, कानुवानी, विभनमउ, सलेमपुर, नहोरा बराई आदि गावों के कोटेदारों की मनमानी बढ़ गई है। कोटेदार प्रत्येक माह राशन का उठाने का काम करते है। राशन उठाकर बेचने के बाद हर माह राशन का पैसा बैंक में चेक के माध्यम से चालान किया जाता है। चालान का नम्बर आदि का फार्म भरकर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पास जमा करना होता है जिसकी अन्तिम तिथि हर महीने की 24 तारीख है। कई बार सूचना के बावजू्द कुछ लोग पैसा जमा नहीं करते है जिससे समस्या पैदा होती है और वह उपभोक्तओं को परेशान करते हैं। ऐसे 13 लापरवाह लोगों के बारें में मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई हेतु उपजिलाधिकारी को सूचना लिखित में दी। जिस पर कार्रवाई हेतु उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है।