★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{लंबे जद्दोजहद के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे गृह,नगर विकास,सुभाष देसाई परिवहन, उच्चशिक्षा, रोजगार, कृषि,उधोग विभाग मन्त्री बनाये गए}
[एनसीपी के विधायक दल नेता जयंत पाटिल वित्त,गृहनिर्माण, स्वास्थ्य व अल्पसंख्यक विकास तो छगन भुजबल ग्रामविकास,जलसंपदा,सामाजिक न्याय मंत्रालय दिया गया]
(काँग्रेस के बाला साहेब थोरात को राजस्व,मेडिकल एजुकेशन, प्राथमिक शिक्षा तो नितिन राउत को आदिवासी विकास, महिला एवं बालविकास,वस्त्रउधोग मंत्रालय सम्भालेंगे)

[ठाकरे ने पुणे के शिवनेरी में कहा उनकी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर राज्य का शासन चलायेगी]
♂÷महाराष्ट्र में लंबे इन्तेजार के पश्चात अन्ततः महाविकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना एनसीपी व कांग्रेस ने आपस मे मंत्रालयों का बंटवारा कर ही लिया।
आज उद्धव ठाकरे सरकार ने विभागों के बंटवारे को लेकर जारी असमंजस को साफ कर शपथ लिए हुए मंत्रियों में विभागों का आवंटन कर दिया है उद्धव ठाकरे गृहमंत्रालय को शिवसेना के पास रखने में सफ़ल रहे हैं। महाराष्ट्र विकास आघाडी वाली सरकार में शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे को गृह विभाग व नगर विकास मिला है तो वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल को ग्राम विकास, जल संपदा, सामाजिक न्याय विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
कांग्रेस के हिस्से में ऊर्जा, शिक्षा,
पीडब्ल्यूडी, महिला एवं वाल विकास मंत्रालय आया है।
शिवसेना के सुभाष देसाई को परिवहन, उच्च शिक्षा, रोजगार, कृषि, उद्योग विभाग, एनसीपी के जयंत पाटिल को वित्त, गृहनिर्माण, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक विकास।
कांग्रेस के नितिन राउत को आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, वस्त्र उद्योग व कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट को राजस्व, मेडिकल एजूकेशन, प्राइमरी एजूकेशन विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर राज्य का शासन चलाएगी।
पुणे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थान शिवनेरी दुर्ग का दौरा करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह बात कही।उन्होंने मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी मां राजमाता जीजाबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अभिप्राय छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होना है। इसलिए काम करने का तरीका ऐसा होना चाहिए जैसा शिवाजी महाराज करते थे क्योंकि यह राज्य गरीबों, आम लोगों, किसानों और महिलाओं का है।” ठाकरे ने कहा कि उन्हें शीर्ष पद की जिम्मेदारी शिवाजी महाराज और उनकी मां के आशीर्वाद से मिली है।
ठाकरे ने कहा, “यह जिम्मेदारी (मुख्यमंत्री पद) जो मुझे मिली है, यह भी अप्रत्याशित थी, इसका अभिप्राय है कि यह शिवाजी महाराज और राजमाता जीजाबाई का आशीर्वाद है।” ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राजमाता जीजाबाई और शिवाजी महाराज से आशीर्वाद मांगा ताकि महाराष्ट्र को लोगों की उम्मीदों के अनुरूप बना सके और राज्य का हर व्यक्ति गर्व कर सके।उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने उनसे पुणे जिले के जुन्नार तहसील का नाम बदलकर शिवनेरी करने का अनुरोध किया है।