★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{फडणवीस ने दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मिलकर राज्य में हुए बाढ़ बारिश से किसानों की हुई क्षति पर बात कर राष्ट्रीय आपदा कोष के तहत मिलने वाली सहायता पर की चर्चा}
(शाह व महाराष्ट्र प्रभारी भूपेन्द्र यादव से मिलने के बाद फडणवीस ने दावा किया कि जल्द बनेगी सरकार, शिवसेना से चल रही है बातचीत)
[दिल्ली में आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार मिलेंगे काँग्रेस आलाकमान सोनिया गाँधी से तो संजय राउत ने किया ट्वीट लक्ष्य तक पहुँचने से पहले सफ़र में मज़ा आता है]
♂÷महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच तल्खी जारी है। शिवसेना की सरकार बनाने की कोशिशों के बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को अमित शाह से मिलने नई दिल्ली पहुंचे हैं।इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने के फॉर्मूले पर बात होगी. बताया जा रहा है कि आज ही सरकार बनाने का फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा।इसके बाद फडणवीस 6 नवंबर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।इस बीच ये भी खबर है कि बीजेपी से पहले शिवसेना नेता आज राज्यपाल से मिलने वाले हैं।
अमित शाह के साथ देवेंद्र फडणवीस की ये मुलाकात उनके आवास पर हुई। मुलाकात के बाद फडणवीस ने मीडिया से कहा, ‘महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार बनाने की जरूरत है… मुझे यकीन है, मुझे विश्वास है कि सरकार बनेगी’ कौन क्या कह रहा है, मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा बीजेपी-शिवसेना में बातचीत चल रही है।
इस मुलाकात के दौरान शाह और फडणवीस के बीच महाराष्ट्र में बाढ़-बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत मिलनेवाली सहायता पर चर्चा हुई. हालांकि, माना जा रहा है कि इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र के सियासी संकट पर भी चर्चा हुई।
अमित शाह के बाद फडणवीस ने बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की, जो महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी थे।
वहीं, दूसरी तरफ आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी दिल्ली में मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान उनके बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों पर बात हो सकती है हालांकि, पवार पहले ही कह चुके हैं कि एनसीपी विपक्ष में ही बैठेगी।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया है। राउत ने उद्धव ठाकरे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘लक्ष्य तक पहुंचने से पहले सफर में मज़ा आता है, जय हिंद।
बता दें कि 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। 288 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिली हैं वहीं, 13 निर्दलीय भी जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे हैं सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 145 विधायक चाहिए।
इस बीच शिवसेना के संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी को 170 विधायकों का समर्थन है और मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा।राउत ने बीजेपी पर विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए सरकारी एजेंसियों और अपराधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
संजय राउत ने एनसीपी नेता अजीत पवार को मैसेज भी भेजा है। पवार ने राउत के इस मैसेज को सार्वजनिक किया इसमें राउत ने लिखा- नमस्कार मी, संजय राउत, जय महाराष्ट्र।
इस पर अजीत पवार ने कहा कि मैं फोन करके जांच करूंगा कि राउत ने मैसेज क्यों किया। हालांकि, शिवसेना के 170 विधायकों के समर्थन के दावे पर अजीत ने कहा उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।