★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{घायल बदमाश अमरदीप को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती}
[आजमगढ़ में पुलिस के तेवर देख मुठभेड़ अपराधियों में मचा हड़कंप]

♂÷आज़मगढ़ जनपद के अहरौला थाना स्थित गहज़ी गाँव के पास पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश अमरदीप गोली लगने से जख्मी हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो वहीं एक अन्य बदमाश रवि फरार होने में कामयाब रहा है।
मुठभेड़ के दौरान एसओ अहरौला अपराधियों की तरफ़ से की गयी फायरिंग में बाल बाल बच गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है
आजमगढ़ अहरौला थाना अंतर्गत गहजी गांव के पास पुलिस को चकमा देकर भाग रहे एक अपराधी को पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगी है और उसका एक साथी फरार हो गया।
बताया जा रहा है की अमरदीप नाम के इस अपराधी के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है और यह कई जनपदों में वारदात कर चुका है और कई बार यह जेल भी जा चुका का है।पुलिस को इसकी काफी दिनों सेे तलाश थी घायल बदमाश पर इनाम भी घोषित था पुलिस मुठभेड़ में गोली लगन से घायल होकर गिरफ्तातार हुआ बदमाश को पुलिस ने जिसे जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया है।