★मुलायम सोनी★
★खुटहन(जौनपुर)★
{ग्रामीणों ने मौके पर पहुँच बचाया दोनो को,इलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में}

♂÷खुटहन थाना अंतर्गत
सुइथाखुर्द गाँव मे बरसात का पानी नहर मे खोलने के लिए पुलिया के भीतर जमी मिट्टी को हटाने के चक्कर मे लोहे का सरिया ऊपर से गये ग्यारह हज़ार वोल्ट के तार को छू गया। जिसमे उतरे करेंट से दोनो युवक सरिया से ही चिपक गये। मौके पर पहुचे ग्रामीणो ने सूखे बांस से पीट पीट कर दोनो को तार से अलग किया। बेहोशी की हालत मे उन्हें शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ उपचार चल रहा है।
गांव निवासी मंगल शर्मा (22) पुत्र राजेन्द्र तथा पड़ोसी महेन्द्र शर्मा (23) पुत्र रामजीत के साथ शुक्रवार को बस्ती मे जमा बरसात का पानी नहर मे निकालने के लिए उसके नीचे लगी जल निकास की पुलिया मे जमी मिट्टी साफ कर रहे थे। फावड़े की पहुँच से भी अंदर तक की मिट्टी न निकल पाने पर घर पर रखी लोहे की चालीस फीट लंबी लोहे की सरिया पुलिया मे डाल सफाई कर रहे थे। वे अपनी धुन मे लगे हुए थे कि सरिया का बाहर का शिरा अचानक ऊपर से गुजरे मेन लाइन सप्लाई के तार से टच कर गया। दोनो सरिया से ही चिपक गये। गनीमत हो गई कि तत्काल मौके पर पहुचे ग्रामी सूखी बास बल्ली से पीटकर दोनो को अलग कर दिया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है।