★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{काँग्रेस छोड़ चुके बड़े उतर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कांग्रेस एनसीपी को सोचना चाहिए उसके मन्त्री, विधायक क्यों छोड़ रहे पार्टी}

[पूर्व गृहराज्यमन्त्री ने कहा कि बीजेपी शिवसेना में नही शामिल हुए हैं न ही ज्वाईन करने का आवेदन दिया,किया है370 हटाने का समर्थन]
♂÷अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का समर्थन करने के साथ ही अपनी दशकों पुरानी पार्टी कांग्रेस के द्वारा इस मुद्दे पर लिए गए स्टैण्ड के चलते उसको छोड़ अलविदा कह देने वाले महाराष्ट्र-मुम्बई के बड़े उत्तर भारतीय नेता पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने साफ किया कि फिलहाल वह बीजेपी या शिवसेना किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं और न ही ज्वाइन करने के लिए कोई आवेदन दिया है।
जम्मू व कश्मीर राज्य से मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के समर्थन में कांग्रेस के पोलिटिकल स्टैण्ड को ठीक नही मानते हुए इस्तीफा दे देने वाले कृपाशंकर सिंह मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्होंने कहा कि अभी उनकी आगे की मंजिल तय नही है।
सूबे में कांग्रेस के कद्दावर नेताओ में शुमार रहे उत्तर भारतीय चेहरे पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को गंभीरता से सोचना चाहिए कि उसके विधायक और मंत्री आखिर क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं।
काँग्रेस के पूर्व मुम्बई अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल वह बीजेपी या शिवसेना किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं और न ही ज्वाइन करने के लिए कोई आवेदन दिया है।
श्री सिंह ने कहा, ‘मैं चुनाव लड़ने नहीं जा रहा हूं,अनुच्छेद 370 पर जब 5 अगस्त को चर्चा हो रही थी, तब मुझे लगा कि इसका विरोध नहीं होना चाहिए। ऐसे में जब विरोध होने लगा तो मेरे दिल को ऐसा लगा कि ये क्या हो रहा है,उस दिन मैंने किसी से कोई चर्चा नहीं की और फिर मैंने तय किया कि हमें अनुच्छेद 370 का समर्थन करना चाहिए।
370 का महाराष्ट्र से क्या संबंध इस सवाल के जवाब में कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र देश से अलग नहीं है. उन्होंने कहा, ‘पुलवामा में घटना हुई थी और जब बालाकोट पर एयर स्ट्राइक हुआ, तब हमारे नेताओं ने पहले तो सपोर्ट किया. उस समय राहुल गांधी जी का सपोर्ट किया और फिर इसका विरोध किया। जबकि उस समय देश में चर्चा चल रही थी कि बीजेपी 200 सीटों से आगे नहीं जाएगी।
कांग्रेस विधायकों के बीजेपी और शिवसेना में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा,’ मुझे लगता है कि कांग्रेस और एनसीपी गंभीरता से नहीं सोच रही है कि उनके विधायक और मंत्री रहे नेता क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें यह जरूर मंथन करना चाहिए कि आखिर वह क्या वजह है कि उनके नेता पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
साथ ही उन्होंने ये बात भी साफ किया कि उन्होंने बीजेपी को 370 पर समर्थन किया है पार्टी ज्वाइन नहीं की है।
पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने कहा, ‘मैंने बीजेपी या शिवसेना किसी पार्टी को ज्वॉइन नहीं किया और न ही शामिल होने के लिए किसी तरह का कोई आवेदन किया है।’
इतना ही नहीं श्री सिंह ने कहा कि इस संबंध में उनकी कोई चर्चा भी नहीं हुई है, साथ ही पूर्व कांग्रेसी नेता ने कहा कि अभी आखिरी मंजिल तय नहीं है।
बीजेपी शिवसेना के लिए कृपाशंकर सिंह के राजनैतिक कद की जरूरत ऐसे समझी जा सकती है कि पिछले दिनों गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव के दौरान कृपाशंकर सिंह के आवास पर स्थापित गणेश जी के दर्शन हेतु मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी आये थे और इसकी खूब चर्चा मीडिया से लेकर राजनैतिक हलकों में रही,तभी से सरगर्मियां ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया कि श्री सिंह जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे और चांदिवली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
विदित हो कि कृपाशंकर सिंह के काँग्रेस छोड़ने से पार्टी को राज्य में ख़ासकर मुम्बई प्रदेश में तगड़ा झटका लगा है।