★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{नेता विपक्ष चुने गए देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना कि कल के विरोधी आज मित्र हो गए और मित्र विरोधी हो गए}
[फडणवीस ने कहा कि हम सरकार का सहयोग करने की कोशिश करेंगे किन्तु संविधान विरूद्ध कार्य होने पर विरोध भी होगा]
(मुख्यमंत्री ठाकरे ने फडणवीस को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि फडणवीस से सीखी बहुत सी बातें,मैं हमेशा रहूंगा उनका दोस्त)
♂÷मेरा पानी उतरता देख घर मत बसा लेना,मैं समुद्र हूं फ़िर से वापस लौट आऊँगा।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस को रविवार को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया।इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने सदन में उक्त शेर दोहराते हुए विरोधियों के साथ ही अपने पूर्व साथी शिवसेना को भी बताने से नही चुके कि उनको हल्के में लेना ठीक नही होगा।
उन्होंने आगे कहा कि विरोधी का मतलब शत्रु नहीं बल्कि वैचारिक विरोध होता है,कल जो विरोधी थे, वे आज मित्र हो गए और जो मित्र थे, वे विरोधी हो गए।
सदन में बोलते हुए नेता विपक्ष फडणवीस ने कहा, ‘मैंने कहा था कि मैं फिर से आऊंगा और महाराष्ट्र की जनता ने हमें इसके लिए जनादेश भी दिया, लेकिन इस जनादेश का हमने सम्मान नहीं किया। मैंने ये नहीं कहा था कि कब आऊंगा लेकिन अब कहना चाहता हूं ‘मेरा पानी उतरता देख घर मत बसा लेना, मैं समुंद्र हूं फिर से वापस आऊंगा।
वहीं, फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी।उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक हमने साथ काम किया, लेकिन कुछ कारणों से हम फिर से साथ नहीं आ पाए।फडणवीस ने कहा कि हम हर काम में सरकार का सहयोग करने की कोशिश करेंगे। हमने शनिवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान संविधान के हिसाब से अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी लेकिन नियम और संविधान के विरुद्ध कोई काम होगा तो हम उसका हमेशा विरोध करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान के हिसाब से अगर काम नहीं होगा तो चाहे आप हमारा कोई भी नाम रखो, कुछ भी बोलो, गुस्सा करो, मैं मानने वाला नहीं हूं।
इससे पहले सदन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की. उद्धव ने कहा, ‘मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत चीजें सीखी हैं और मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा, मैं अभी भी ‘हिंदुत्व’ की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा।’ उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है।