★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{यूपी के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने लखनऊ में रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर की भेंट,तलाशें जा रहे हैं निहितार्थ}
[शर्मा को विप के रास्ते लाकर उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की भी है, मिल सकता है अत्यधिक महत्वपूर्ण दायित्व योगी सरकार में,सत्ता के गलियारों में रहती है चर्चा की मौर्य-योगी में रहती है तनातनी]
(पीएम मोदी,गृहमंत्री शाह से मिलकर बहुत पहले ही सरकार व पार्टी में इस विवाद से पड़ रहे असर पर की थी शिकायत, योगी की बढ़ती लोकप्रियता से कुछेक ताक़तवर है सहमे)
♂÷आज लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने
रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस भेंट के निहितार्थ तलाशने वालों का कहना है कि गत दिनों प्रधानमंत्री मोदी के खासमखास अधिकारी अरविंद शर्मा के द्वारा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने व एमएलसी चुनाव में उतारे जाने से कुछ वीआईपी लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई है।
चर्चा यहाँ तक है कि श्री शर्मा को विधान परिषद सदस्य बनाते हुए उनको उपमुख्यमंत्री तक बनाया जा सकता है क्योंकि पीएम व सीएम को लगता है कहीं न कहीं यूपी सरकार में वर्चस्व को लेकर ऊपरी स्तर पर खींचतान रहती है।जिसके चलते कुछ विभागों के परफार्मेंस पीएम मोदी व योगी के अनुसार नही हो पा रहे हैं।
मालूम हो कि अरविंद शर्मा के सदस्यता ग्रहण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत कुछ और बड़े नाम तो मौजूद रहे किंतु उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस मौके पर नहीं दिखे,जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गोरखपुर में थे क्योंकि उस दिन मकर संक्रांति थी और योगी आदित्यनाथ गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं।

कुल मिलाकर देखना दिलचस्प रहेगा कि उत्तरप्रदेश में पीएम मोदी के बेहद नज़दीकी अधिकारी से नेता व आने वाले MLC चुनाव में निश्चित रूप से जनप्रतिनिधि बन जाने वाले मऊ जनपद के मूल निवासी की पार्टी व सरकार में होने वाली इंट्री से क्या गुल खिलते हैं।
यदा कदा चर्चा उठती रही है कि यूपी में सीएम योगी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को थामने के लिए उनकी राह में छुपे तौर पर अवरोध उतपन्न किये जाते रहे हैं।
जिसकी शिकायत बहुत पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को दे दी थी।
योगी आदित्यनाथ की ट्यूनिंग पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह से बढ़िया बताई जाती है यूपी सरकार व योगी की तारीफ़ अक्सर पीएम,होम मिनिस्टर समेत सभी लोग अपने बयानों में,चुनावी सभाओं तक में करते रहते हैं।
विदित हो कि चुनावी सभा मे पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है और वह कई राज्यों में हुए चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं।
पिछले दिनों देखा गया कि हैदराबाद के म्युनिसिपल कारपोरेशन के चुनाव में प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उतरने के बाद,योगी आदित्यनाथ के रोड शो व चुनावी सभाओं ने हैदराबाद में मजबूत स्तम्भ माने जाने वाले एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख व सांसद ओवैसी व टीआरएस व मुख्यमंत्री एन चंद्रशेखर की चूले हिलाते हुए लगभग 50 सीटों पर विजय दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई थी।