★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या(फैजाबाद)★
[मोदी की जीत है सन्तो का आशीर्वाद कहा सन्तो ने]
(मोदी के दुबारा जीत से अयोध्या को है उम्मीदे=शरद शर्मा)
{जीत के बाद फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने मणिराम छावनी पहुँच सन्तो से लिया आशीर्वाद}
♂÷नरेन्द्र मोदी के प्रचण्ड बहुमत से दुबारा सत्ता में आने से पार्टी ही नही बल्कि साधु संतों की भी उम्मीदे हिलोरे मारने लगी है तो वही सन्तो ने इस विजय को मोदी के लिए सन्तो का आशीर्वाद बताते हुए आशा जताई कि मोदी ही बनवाएंगे राममंदिर।
जीत के बाद भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने मणिराम दास छावनी पहुँच कर रामजन्म भूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास समेत अन्य सन्तो के चरणों मे शीश नवा आशीर्वाद लिया। इस मौके पर न्यास अध्यक्ष नृत्यगोपालदास ने नवनिर्वाचित सांसद लल्लू सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मोदी की जीत संतों का आशीर्वाद है और उन्हें पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी ही अयोध्या में बनाएंगे राम मंदिर,
इसीलिए जनता ने दोबारा दिया है उनको जनादेश।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर अयोध्या को उनसे बहुत उम्मीद है, अन्य तीर्थ स्थलों की तरह अयोध्या भी होगा विकसित।
