★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{गत 9 फ़रवरी को प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से हुई घायल मया थवेट खाईन कि मौत शुक्रवार को हो गयी,शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने दी श्रधांजलि}
[प्रदर्शनकारियों ने अस्थायी स्मारक बनाकर लगाया नारा म्यांमार में तानाशाही खत्म करो,मया थवेट खाईन आप हमेशा याद रहेंगी]
(गत एक फ़रवरी को सेना द्वारा आंग सान सूकी की नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार का तख़्तापलट कर सेना ने देश पर थोपा है सैन्य शासन)
♂÷म्यांमार में सेना के द्वारा गत एक फ़रवरी को लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई आंग सांन सू की के नेतृत्व वाली सरकार का तख़्तापलट कर सैन्य सरकार ने शासन अपने हाथ में ले लिया है। तब से लेकर शुरू हुए प्रदर्शनों के दौर जारी है।
9 फ़रवरी को प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुई महिला की मौत शुक्रवार को हो गयी थी,जिसके लिए प्रदर्शनकारियों ने आज शनिवार को मृतक मया थवेट खाएं
खाईन को श्रद्धांजलि दी।
मालूम हो कि तख़्तापलट के बाद से म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी सड़को पर उतर कर सैन्य शासन का जमकर विरोध करते हुए लोकतांत्रिक सरकार की वापसी की मांग कर रहे हैं।
म्यांमार में तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक रैली के दौरान पुलिस की गोली से मारी गई एक महिला को शनिवार को श्रद्धांजलि दी गयी।
म्यांमार के बड़े शहर यांगून में लगभग एक हजार प्रदर्शनकारी जुटे और एक सड़क पर अस्थायी स्मारक बनाकर पुलिस की गोली से मारी गयी प्रदर्शनकारी म्या थ्वेट खाइन की तस्वीर के पास एक पुष्प चक्र रखा। खाइन नेपीता में नौ फरवरी को सैन्य शासन के खिलाफ हुई रैली के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गई थीं। इस घटना के दो दिन बाद उनका जन्मदिन था। उनके परिजनों ने शुक्रवार को उनकी मौत हो जाने की जानकारी दी।
प्रदर्शनकारियों ने आज अस्थायी स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘‘म्यांमार में तानाशाही खत्म करो’’ और ‘‘म्या थ्वेट खाइन आप हमेशा याद रहेंगी’’ जैसे नारे लगाए। यांगून के अतिरिक्त मंडलय शहर में भी प्रदर्शनकारियों ने खाइन को श्रद्धांजलि दी। म्यांमार में सेना ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गत एक फरवरी को हटा दिया था और सत्ता खुद कब्जा ली थी। इसके साथ ही उसने आंग सान सूकी, राष्ट्रपति समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
