★मुकेश शर्मा★
★भोपाल★
{भिण्ड पुलिस ने दो अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक रायफ़ल व 12 बोर की दुनाली बंदूक आरोपियों के पास से की बरामद}
[दोनों आरोपियों के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस कर रही पूछताछ, इसके पहले भी दोनों तस्करी व आर्म्स एक्ट में पकड़े जा चुके हैं]
(यूपी के कानपुर ज़िले के बिकरु में गत वर्ष कुख्यात अपराधी विकास दूबे ने पकड़ने आयी पुलिस टीम पर घातक हथियारों से हमला कर कई पुलिसकर्मियों को कर दिया था शहीद)
[पूरे देश को झकझोरने वाली इस घटना के बाद अपराधी विकास दूबे को उज्जैन से लाते वक्त यूपी में गाड़ी पलटने से भाग रहे विकास दूबे की एनकाउंटर में हो चुकी है मौत]
♂÷मध्यप्रदेश की भिण्ड पुलिस को आज यूपी के कुख्यात अपराधी रहे विकास दूबे के हथियार को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाह एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के मार्गदर्शन में भिण्ड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें दो अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक रायफल, 12 बोर दुनाली बन्दूक भी आरोपियों से बरामद की गई है।
पुलिस ने प्रेसनोट जारी करते हुऐ बताया कि आरोपी अभिषेक पुत्र राजेन्द्र शर्मा बिरथरिया निवासी देवरी से एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल तथा जग्गू उर्फ आकाश कुशवाह पुत्र स्व. लालाराम कुशवाह निवासी शास्त्री नगर बी ब्लॉक से एक 12 बोर दुनाली उसके घर से जब्त करते हुऐ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध देहात थाना एवं मेहगाँव थाने में धारा 25 (1-बी)(ए), 26 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दोनों अपराधियो पर पूर्व में कई थानों में अवैध आम्र्स एम्युनेशन की तस्करी जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।अभी प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उत्तरप्रदेश के कानपुर का कुख्यात गैंगस्टर बदमाश विकास दूबे जो कि पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है के हथियार होना स्वीकार किये हैं, और अभी तक यह सेमी ऑटोमेटिक रायफल एवं 12 बोर की दुनाली बन्दूक कानपुर देहात की होने की पुष्टि हुई है।
उक्त आरोपियों से पुलिस पुलिसिया अंदाज में पूछताछ कर रही है। आगे भी कई हंगामेदार राज आरोपीगण पुलिस को बतायेंगें, अभी विवेचना जारी है।
मालूम हो कि गत वर्ष कानपुर के बिकरु में अपराधी विकास दूबे को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर विकास दूबे ने अपने साथियों के साथ हथियारों से गोलियां बरसा कर कई पुलिसकर्मियों को शहीद कर डाला था।घटना के बाद वह फ़रार हो गया था जिसे यूपी की पुलिस ने मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था।उसे वापस लाते समय जिस गाड़ी में वह बैठा था वह पलट गई और भागने के दौरान हुए मुठभेड़ में कुख्यात विकास दूबे मार गिराया गया था।