★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सीपीआई नेता सीताराम येचुरी को SC ने दी कश्मीर जाने की दी सशर्त इजाजत कहा मिलने के सिवा और कुछ नही कर सकते}
[केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल ने विरोध करते हुए कहा कि ये पर्सनल नही पॉलिटिकल विजिट है]
(उच्चतम न्यायालय ने जामिया के छात्र मोहम्मद अलीम सैयद को भी अनन्तनाग जाकर परिजनों से मिलने की दी है इजाज़त)

♂सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है।आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लगे तमाम पाबंदियों को लेकर कोर्ट ने कहा कि भारत के नागरिक के तौर पर हर इंसान को देश के किसी भी हिस्से में जाने की आज़ादी है। कोर्ट ने आर्टिकल 370 हटाने पर मोदी सरकार को नोटिस भी जारी किया है।सरकार को एक हफ्ते के अंदर इस नोटिस का जवाब देना होगा।चीफ जस्टिस (CJI) रंजन गोगोई की अगुवाई वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच अक्टूबर के पहले हफ्ते में आर्टिकल 370 को लेकर दायर सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी को भी श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी है।येचुरी ने अपने विधायक एमवाई तरिगामी से मिलने की अनुमति मांगी थी। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आपको आपके दोस्त से मिलने की इजाजत देंगे, लेकिन इस दौरान आप कुछ और काम नहीं कर पाएंगे।कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद सीताराम येचुरी गुरुवार को श्रीनगर के लिए रवाना होंगे,सीपीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि सरकार येचुरी को क्यों रोक रही है? वह देश के नागरिक हैं अगर अपने दोस्त से मिलना चाहते हैं, तो मिल सकते हैं. इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि ये पर्सनल नहीं, पॉलिटिकल विजिट थी। हालांकि, चीफ जस्टिस ने कहा कि हम सिर्फ उनके दोस्त से मिलने की इजाजत दे रहे हैं।
कोर्ट ने येचुरी से साफ तौर पर कहा कि आप ध्यान रखें आपको सिर्फ दोस्त से मिलने जाने की इजाजत दे रहे हैं, वहां जाकर आप कोई पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं कर सकते,आप वहां किसी और काम में हिस्सा लेंगे, तो इसे कोर्ट आदेश का उल्लंघन माना जाएगा।इस पर सीपीआई महासचिव येचुरी ने कहा कि वह निर्देश का पूरा पालन करेंगे।
इसके अलावा कोर्ट ने जामिया के एक छात्र को भी अपने परिवार से मिलने के लिए अनंतनाग जाने की इजाजत दे दी है, ताकि वह अपने परिवार से मिल सके और बाद में दोबारा कोर्ट को रिपोर्ट करें,सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि वह इसकी व्यवस्था करेंगे।
अनंतनाग जाने की इजाजत मिलने पर जामिया के छात्र मोहम्मद अलीम सयैद ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है। अलीम ने बताया, ‘अब मुझे राहत महसूस हो रही है,मैं कई दिनों से अपने परिवार से बात नहीं कर पा रहा था, जिसकी वजह से तनाव और हताशा में रह रहा था।मुझे पता था कि मेरे घर में खाने-पीने की चीजों जरूरत के सामान को ज्यादा स्टोरेज नहीं रखा जाता, आखिरी बार मेरी 4 अगस्त को मां से बात हुई थी।ऐसे में मैं ये सोचकर परेशान था कि मेरा परिवार दिक्कतों का कैसे सामना कर रहा है कैसे बंदोबस्त कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे मीडिया से वहां लोगों को हिरासत में लेने की खबर भी मिली,वहां कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू लगा है।ऐसे में अपने परिवार की सकुशलता के बारे में जानने के लिए बैचेन हो रहा था मेरा परिवार साउथ कश्मीर के अनंतनाग में रहता है। मैं बहुत साधारण परिवार से हूं. अभी-अभी ग्रैजुएट हुआ हूं, मुझे अनंतनाग जाने की इजाजत मिल गई है हो सकता है कि गुरुवार को मैं कश्मीर के लिए रवाना हो जाऊं।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित देशों में बदलने का केंद्र सरकार का फैसला हुए आज 24 वां दिन हैं. घाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू है, कम्यूनिकेशन सर्विसेज ठप्प हैं, विपक्षी नेता नजरबंद हैं,हालांकि, कुछ इलाकों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है आम जन-जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।