★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{गर्भवती युवती समेत चार घायल,पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में दर्ज करवाई नामज़द FIR}
[घायल सरताज,शबाना व रोशनी को इलाज हेतु भर्ती कराया गया अस्पताल में,आरोपी घर छोड़ हुए फ़रार]

♂÷जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के अतरौरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने जमकर पत्थरबाजी की ओर घर में घुस कर पिटाई की जिससे गर्भवती युवती समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के अतरौरा गांव में सरताज अहमद और शुबरातन के बीच पुरानी रंजिश है। गुरुवार को किसी बात को लेकर शुबरातन पक्ष के आधा दर्जन लड़के सरताज के घर पर पत्थरबाजी करने लगे। और घर में घुस कर पिटाई की।

जिससे सरताज, उसकी पत्नी शबाना, बहन रोशनी और मां अख्तरी घायल हो गई। सरताज़ ने एजाज, शमशाद, अरमान और मेराज के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
उधर सरताज, शबाना और रोशनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। चारो आरोपी घर छोड़कर भाग गए हैं।