★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{युगल माधुरी मंदिर से 3 दिन कौरव चोरी हुई थी भगवान राम की मूर्ति, पुलिस ने चोर को लिया हिरासत में}

♂÷अष्टधातु से निर्मित भगवान राम की मूर्ति चोरी का मामला नाटकीय ढंग से सुलझ गया है।
विदित हो कि 3 दिन पूर्व बेशकीमती भगवान राम की मूर्ति की चोरी युगल माधुरी कुन्ज से रहस्यमय ढंग से चोरी चली गयी थी जिसकी जानकारी होते ही मंदिर प्रशासन ने इलाकाई पुलिस को इत्तिला दे दी थी।
पुलिस की सक्रियता देख चोर ने मंदिर प्रशासन को जाकर अष्टधातु की मूर्ति वापस दी,मन्दिर के पुजारी की सूचना पर पहुँची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया है।