★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुम्बई में कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में भाजपा,राहुल गाँधी के बालसखा मुम्बई अध्यक्ष देवड़ा हो सकते हैं भाजपाई}
[पूर्व केंद्रीय मन्त्री देवड़ा कर चुके हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,जेपी नड्डा,पीयूष गोयल,भूपेंद्र यादव से मुलाकात]
(तत्कालीन कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनाव से पहले संजय निरुपम को हटाकर अपने देवड़ा को बनाया था मुम्बई अध्यक्ष)
[काँग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूर्व सांसद व मुम्बई कार्यकारी अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ को मुम्बई कांग्रेस कार्यकारिणी सौंपी]
÷बीजेपी के विजयरथ को रोकने में लगातार विफ़ल हो रही देश की सबसे पुरानी पार्टी काँग्रेस के ऊपर लगता है शनि राहु सवार हो गए हैं जिसके चलते कट्टर कॉंग्रेसियो में शुमार दिग्गजों ने भी अब अपने राजनैतिक भविष्य को सुरक्षित करने हेतु पार्टी का “हाथ”छोड़कर “कमल”थामने में गुरेज़ नही कर रहे हैं।
मोदी-शाह की बीजेपी के राजनीतिक विजय यात्रा में शामिल होकर उसमें भागीदार बनने के लिए महाराष्ट्र में अब तक काँग्रेस, एनसीपी से तमाम पुराने दिग्गजों ने जय श्रीराम बोलना सीख लिया है तो वही राहुल गाँधी के बालसखा माने जाने वाले उनके खासमखास मुबंई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा अगले सप्ताह दिल्ली पहुंचकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। राहुल गांधी की टीम के खास सदस्य व यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे देवड़ा को लोकसभा चुनाव से पहले संजय निरुपम की जगह पार्टी ने मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बना बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी।
चुनावी संग्राम में बीजेपी अपने अपराजेय योद्धा मोदी-शाह के बूते राजनैतिक शत्रुओं को बुरी तरह से परास्त करने के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेताओं पर नजर गड़ाई हुई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के कई क्षेत्रीय नेताओं को अपने पाले कर चुकी भाजपा अब बड़े क्षत्रप को अपने पाले में करने जा रही है।
राजनैतिक चर्चाएं गर्म है कि मुबंई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा अगले सप्ताह दिल्ली पहुंचकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। राहुल गांधी की टीम के खास सदस्य व यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे देवड़ा को लोकसभा चुनाव से पहले संजय निरुपम की जगह पार्टी ने मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बना बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी।
लेकिन मोदी की लहर में न केवल महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की बुरी तरह पराजय हुई बल्कि मिलिंद देवड़ा खुद अपनी सीट गंवा बैठे। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भी मुबंई में कांग्रेस की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
लेकिन सूत्रों की माने तो अब वे भाजपा के संपर्क में हैं। राष्ट्रीय अमित शाह से उनकी मुकम्मल बातचीत हो चुकी है। पिछले दो दिन से दिल्ली में रहकर वे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और महासचिव भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं।
सूत्रों की माने तो वे अगले सप्ताह किसी भी समय पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जगह भी दी जा सकती है।
आगामी दिनों में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी अपने राजनैतिक दुश्मन काँग्रेस, एनसीपी को जहां हर हाल में चुनावी युद्ध मे मात देने के लिए हर प्रकार के साम-दण्ड-भेद नीति अपनाने से गुरेज नही कर रही है तो वही अपनी सत्ता की साझेदार शिवसेना आदि सहयोगी दलों को भी अर्दब में लेने के इरादे ज़ाहिर करेंगी क्योकि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे हो या फिर एनआरसी इन विषयों ने बीजेपी को अपने मनपसंद रूप राष्ट्रवाद को भीमकाय कर देने में बड़ी भूमिका निभाई है।
उधर शुक्रवार को काँग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मुंबई काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई अध्यक्ष बनाया दिया है।