★दीपनारायण सिंह★
★मुम्बई★
{आज़मगढ़ से वाराणसी जा रही थी बस बजरंग नगर के पास हुआ हादसा}

♂÷केराकत तहसील क्षेत्र के
बजरंग नगर बाजार में आज दोपहर 11:00 बजे एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
बताया जाता है कि रोडवेज बस आजमगढ़ से वाराणसी के लिए जा रही थी बस, बजरंग नगर हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी की ड्राइवर ने बस का संतुलन खो दिया और रोडवेज बस सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई।स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी
कि बिजली का खंभा उखड़ कर बस पर चढ़ गया बस ड्राइवर मौका देख कर रफूचक्कर हो गया और बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।