★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{लखनऊ में चल रही है अमिताभ अभिनीत फ़िल्म गुलाबो-सिताबो की शूटिंग, निर्देशन कर रहे सुजीत सरकार}
[फ़िल्म में मिर्ज़ा के क़िरदार निभा रहे हैं महानायक, दो महीने चलेगी फ़िल्म की शूटिंग]

♂÷सिर पर गोल टोपी के ऊपर गमछा, लंबी सफेद दाढ़ी, फटा पुराना कुर्ता, ओछा पायजामा पहने ठेले की ओंर आता एक बूढ़ा आदमी। भूख लगी है इसलिए वह बूढ़ा भुट्टे के ठेले की ओंर आता है फिर बात नहीं बनती है तो सड़क के दूसरी ओंर जाकर खीरा खरीदता है। खीरा खरीदकर उसको चार कलियों में बांटकर अचानक से रूमी गेट की ओर बढ़ता चला जाता है।
दरअसल यह बूढ़ा आदमी कोई साधारण इंसान नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन थे।
अमिताभ बच्चन इन दिनों लखनऊ में अपनी फिल्म गुलाबो-सिताबो की शूटिंग कर रहे हैं। यह ‘बिग बी’ की फिल्म का ही एक हिस्सा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं। बाजार की भारी भीड़ भी ‘बिग बी’ को नहीं पहचान पाई और वह काफी देर तक उन्हीं के बीच घूमते रहे। लोगों को तब पता चला कि यह बूढ़ा आदमी और कोई नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं जब डायरेक्टर ने सीन पूरा होने पर कट कहा।
मंद हवा के झोकों के बीच मंगलवार को मिर्जा यानि अमिताभ बच्चन इक्के तांगे की सवारी करके इमामबाडा पहुंचते हैं। इसके बाद अपनी जेब से किराया देते हैं और सड़क पर लगे ठेलों की ओंर चल पड़ते हैं। लेकिन वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति उन्हें पहचान नहीं पाता है। अभी तीन दिन पहले बिग बी अपनी इसी बुढ़ापे की चाल के साथ शॉपिंग करने के लिए निकल पड़े थे।
फिल्म में बाजार का सीन दिखाने के लिए एक दर्जन तांगे, दर्जन भर बाइक सवार, आधा दर्जन ठेले लगवाए गए थे। इसी चलती फिरती रोड पर जब मिर्जा खीरा खाते हुए जा रहे होते हैं तो उनकी कई जगह से जुड़ी चप्पल टूट जाती है और फिर अमिताभ उसे बनवाने के लिए दुकान पर जाते हैं। बता दें कि इस फिल्म के निर्माता सुजीत सरकार हैं। इस फिल्म के लिए पुराने लखनऊ से लेकर गोमतीनगर तक कई सीन फिल्माए जाएंगे। करीब दो महीने की शूटिंग में लखनऊ की खूबसूरती को दिखाया जाएगा।