★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा कि घुसपैठिये देश के लिए है ख़तरा तो काँग्रेस, ममता,सपा,बसपा के लिए वोटबैंक}
[चेयरमैन ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर ज़ुल्म झेलकर आये अल्पसंख्यक हिंदुओ मिलना चाहिए CAA का लाभ]
♂÷असल मामला घुसपैठिये की पहचान का है,जो हमारे देश के लिए खतरा है और कांग्रेस,ममता,सपा के लिए वोट बैंक।उक्त बातें उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी ने कहते हुए आगे आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान, से पिछले कुछ सालों में कांग्रेस ने भारत के हर प्रदेश में घुसपैठियों के पहचान पत्र,वोटर कार्ड बनवाई है व बनवा रही है।
ऐसे में जब NRC लागू होगा तो घुसपैठियों कि शक्ल सामने आएगी,घबराहट इस बात की है।
रिज़वी ने आगे कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, के जो अल्पसंख्यक हिन्दू भारत आये है, वो असल में धर्म के आधार पर जुल्म झेल कर अपना धर्म और अपनी जान बचा कर आये है,उनकोCAA का लाभ मिलना चाहिए और इन देशों के जो मुसलमान भारत आये है तो वो अपने निजी फायदे के लिए आये है या भारत को नुकसान पहुँचाने की नीयत से आए है,ऐसे में CAA में इन मुसलमानों को न शामिल करना भारत की सुरक्षा के हित मे है।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि जो भारत का मुसलमान है वो ही सिर्फ हिन्दुतानी है जो मुसलमान घुसपैठिये है उनको देश छोड़ना ही चाहिए।
इस लिए CAA और NRC का विरोध कांग्रेस और उसकी जैसी पार्टियों ने हिंदुस्तानी मुसलमानों से करवा कर सड़कों पर उनका खून बहाया है।