★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन कहा हम जामिया व एएमयू के साथ है खड़े}
[जामिया के छात्रों के समर्थन में बीएचयू,एएमयू,जेएनयू,दिल्ली यूनिवर्सिटी,अम्बेडकर यूनिवर्सिटी,आईआईटी मुम्बई,टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़ समेत कई यूनिवर्सिटी कर रहे प्रदर्शन]
♂÷जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस में भी छात्रों ने पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया।नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी के दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में दिल्ली पुलिस के प्रवेश करने और वहां लाठीचार्ज कर कई छात्रों को हिरासत में लिए जाने के बाद देशभर के कई विश्वविद्यालयों के छात्र जामिया के छात्रों के समर्थन में मार्च निकाल रहे हैं। एएमयू में भी रविवार की रात को छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। जामिया और एएमयू के छात्रों के समर्थन में बीएचयू में भी छात्र सामने आए और पोस्टर व तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं।
सोमवार को बीएचयू में प्रदर्शनकारी छात्र बैनर-पोस्टर के साथ मार्च करते दिखे जिस पर लिखा है-बीएचयू स्टूडेंट और बनारस, जामिया और एएमयू के छात्रों के साथ खड़े हैं। वहीं एक छात्रा पोस्टर लेकर प्रदर्शन करती नजर आई जिस पर लिखा है- लाठी गोली की ये सरकार नहीं चलेगी।
बीएचयू में छात्र-छात्राओं के जामिया मिलिया इस्लामिया में हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
वहीं पुलिस छात्र-छात्राओं को समझाती हुई भी दिखी।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बीएचयू में 14 दिसंबर की शाम को भी छात्रों ने प्रदर्शन किया और मार्च निकाला।
रविवार को हुई घटना के बाद जामिया के छात्रों के समर्थन में बीएचयू समेत एएमयू, जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आईआईटी मुंबई, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज समेत कई यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।