★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{ज़िले की क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने उठाये कड़े कदम}
(एसएसपी की सख़्ती से लापरवाह पुलिकर्मियों में मचा हड़कम्प,तिवारी उठा रहे लगातार कड़े कदम)
♂÷वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जनपद के लापरवाह पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों से पुलिस लाइन का रास्ता दिखला दिया है जिससे लापरवाही बरतने वालों में हड़कम्प मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर से राकेश कुमार, लल्लन पाल कोतवाली अयोध्या से, मनोज कुमार प्रियांशु शर्मा राम जन्मभूमि थाने से,राजेश यादव, राम आशीष पूरा कैलेंडर, शशीकांत यादव,इंद्र कुमार गोसाईगंज थाने से, सुधीर पटेल धर्मेंद्र इंदोलिया रोनाही थाने से, कौशलेंद्र अजीत यादव हैदरगंज थाने से, श्रीकांत आकाश सिंह रुदौली कोतवाली से,छत्रपाल दिवाकर शिवनारायण मवई थाना से,काशीनाथ यादव अभिषेक यादव पटांगा से,अमित कुमार रोहित कुमार सिंह दारुण थाने से, सचिन शर्मा इनायत नगर थाने से, शैलेंद्र कुमार कुमारगंज थाने से, बुलाकी दिन पुष्कर खंडासा थाना से,दीपक यादव बीकापुर कोतवाली से अजीत कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही के चलते आज कुल मिलाकर 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी आशीष तिवारी के द्वारा इतनी बड़ी सँख्या में अधीनस्थो को लाइन हाजिर करने से ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है तो वही आमजनता एसएसपी के इस कदम से आशा लगा रही है कि आगामी दिनों में अयोध्या की क़ानून व्यवस्था में अवश्य सुधार आएगा।