★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[अशोक पंडित ने कहा मोदी सरकार ने रच दिया इतिहास,तो पायल रोहतगी ने कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून की दिशा में पहला क़दम]
{तीन तलाक बिल पास होने से बॉलीवुड खुश,केआर के,अशोक पंडित, पायल रोहतगी ने कहा पीएम मोदी का ऐतिहासिक कदम}

♂÷देश के सर्वाधिक विवादास्पद व अनन्त बहस का केंद्र बने रहने वाला तीन तलाक बिल वोटिंग के बाद आखिरकार राज्यसभा से भी मोदी सरकार पास कराने में कामयाब रही। यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक बिल था बिल पास होने पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आखिरकार मंगलवार को मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं को वह तोहफा दे ही दिया, जिसका उन्हें दशकों से बेसब्री से इंतजार था।
भारत की मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से अब आजादी मिल गई है। ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून का रूप ले लेगा।
मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर वोटिंग हुई। बिल के पक्ष में 99 वोट और विपक्ष में 84 वोट पड़े। BJD ने मोदी सरकार के तीन तलाक बिल का समर्थन किया। वहीं TRS, JDU और AIADMK ने वॉकआउट कर लिया। BSP और PDP ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी की लहर है। बॉलीवुड हस्तियां भी मोदी सरकार की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी मना रही हैं।
अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल आर. खान ने ट्वीट किया, ‘आज राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने पर भारत की सभी मुस्लिम महिलाओं को बहुत बधाई। इसका श्रेय शाहबानो सहित कई महिलाओं को जाता है, जो 1984 से अपने हक के लिए लड़ रही थीं। नरेंद्र मोदी जी का बहुत धन्यवाद। एनडीए सरकार का बहुत सराहनीय कदम। अब लड़कियां पैरों की जूती और बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं होंगी।’
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया। तीन तलाक बिल पास हो गया। उन सभी मुस्लिम महिलाओं को बहुत बधाई, जो पीड़ित थीं और जो भविष्य में इस संकट से जूझती।’ पायल रोहतगी ने भी तीन तलाक बिल के पास होने पर खुशी जताई और इसे जनसंख्या नियंत्रण कानून की दिशा में पहला कदम बताया।