★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मीडिया-कर्मियों के सात राष्ट्रीय संघों ने संसद से की माँग, प्रस्तावित क़ानून में न हो कार्मिकों के हितों की उपेक्षा,न ही पड़े प्रबन्धन का दबाव}
[IFWJ अध्यक्ष डॉ.के.विक्रम राव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कई वैध प्रतिनिधि संगठनों को भी बुलाये जाने की है जरूरत]
(पीटीआई यूनियन सभागार में आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्मिक संगठनों की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा)
♂÷संसदीय स्थायी समिति (श्रम मंत्रालय) से मीडिया-श्रमजीवियों के निर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपील की है कि प्रस्तावित कानून (Occupational Safety, Health and Working Conditions Code, 2019) में कार्मिकों के हितों की उपेक्षा नहीं की जाएगी,माँग हुई कि प्रबंधन के दबाव को पड़ने नहीं दिया जाये।
संसद के एनेक्सी भवन में गत 19 दिसम्बर को संपन्न बैठक में आमंत्रित IFWJ अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव तथा महासचिव विपिन धूलिया ने ज्ञापन दिया। बाद में संसद मार्ग पर स्थित पीटीआई यूनियन सभागार में आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्मिक संगठनों की बैठक में इन मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई|
अध्यक्ष डॉ. भर्तृहरि महताब, (बीजेडी सांसद तथा संपादक : उड़िया दैनिक ‘प्रजातंत्र’, भुवनेश्वर), का ध्यान IFWJ ने आकृष्ट किया कि कई वैध प्रतिनिधि संगठनों को नहीं बुलाया गया अतः उन्हें भी अवसर मिले।
फेडरेशन ऑफ़ PTI इम्प्लाइज यूनियन्स (FPTIEU), नेशनल फेडरेशन ऑफ़ न्यूज़पेपर्स इम्प्लाइज (NFNE), ‘सेव यूएनआई इम्प्लाइज’ (Save UNI employees), IFWJ तथा समाचारपत्र एवं संवाद समितियों के कार्मिक संगठनों के राष्ट्रीय कॉन्फ़ेडरेशन (NCNNAEO-1978) के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक पीटीआई भवन के यूनियन कार्यालय में गत वृहस्पतिवार को हुई।
अध्यक्षता IFWJ अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव ने की,उन्होंने वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट 1955 को निरस्त कर दिये जाने पर सख्त विरोध व्यक्त किया।
PTI भवन में हुई सभा में भाग लेने वालों में FPTIEU के राष्ट्रीय महासचिव बलराम सिंह डाहिया, कॉन्फ़ेडरेशन के उपाध्यक्ष हवलदार सिंह (टाइम्स ऑफ़ इंडिया), चन्द्रमोहन पपने (NFNE के राष्ट्रीय प्रधान सचिव), विपिन धूलिया (IFWJ सेक्रेटरी जनरल), राजीव रंजन नाग (PIB मान्यताप्राप्त संवाददाताओं की प्रेस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और IFWJ के दिल्ली अध्यक्ष), राम पी. यादव (IFWJ कोषाध्यक्ष),श्रीमती सुजाता माथुर (FPTIEU), छोटेलाल गुप्त, शाहिब अख्तर, दिनेश सिंह विष्ट, उमाशंकर कुकरेती, के. जान्सन, धर्म सिंह तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण सिंह तथा मनोज मिश्र (लखनऊ) विशेष रूप से आमंत्रित थे। NUJ(I) के राष्ट्रीय प्रधान सचिव मनोज वर्मा (लोकसभा टीवी) ने सूचित किया कि NUJ(I) शीघ्र श्रम मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति को ज्ञापन देगी।
उक्त जानकारी IFWJ के मीडिया प्रभारी विश्वदेव राव ने दी है।
