★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{इस नम्बर प्लेट में लगी है चिप जो रखेगी सभी तरह के डेटा,चोरी होते ही पल भर मे देगी सूचना पुलिस व विभाग को}
[केन्दीय परिवहन मंत्रालय जल्द ही पुराने सभी प्रकार के वाहनों में भी लगवाने के जारी करेगी निर्देश]
♂÷अयोध्या जनपद में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सुविधा शुरू हो गयी है दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने आरम्भ हो चुके है।
गत 1 अप्रैल से परिवहन विभाग लगा रहा है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट,इस नंबर प्लेट में कंप्यूटराइज्ड चिप लगी हुई है, चिप में वाहन के सभी डाटा मौजूद है।इस चिप लगी नम्बर प्लेट को वाहनों से नही निकाला जा सकता है और न ही ये टूट सकता है।इस अत्याधुनिक नम्बर प्लेट को मैन्यूफैक्चर कंपनियों के ही वेंडर बना रहे है।
इसके लग जाने के बाद नए पुराने वाहनों की चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से कमी आने की उम्मीद रहेगी क्योकि इस प्लेट में लगी चिप सारी जानकारी पुलिस व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को पल भर में दे देगी।
पुराने वाहनों के लिए भी जल्द ही भारत सरकार की नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।