★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मासिक बैठक में अधिकारियों को कड़ाई से कार्य करने का दिया निर्देश}
[मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान अफ़सरो को था चेताया कि दीपोत्सव तक पूर्ण करे विकासकार्य]

♂÷मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद प्रभारी डीएम सीडीओ अभिषेक आनन्द ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक कर 50 लाख से अधिक के लागत वाले निर्माण कार्यों की योजनाओं की समीक्षा की। सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान विकास कार्यो में तेजी लाने के दिए थे निर्देश,सभी विकास कार्य दीपोत्सव के पहले पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को चेताया था। अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप के क्षेत्रफल विस्तार के दिए आदेश। प्रभारी डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए कि 2 दिन में हैंड पम्प सही करवाएं।