★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★

♂÷कोतवाली क्षेत्र थानागद्दी चौकी अंतर्गत उदयचंदपुर गांव में मित्र के घर आए एक किशोर की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। सोमवार की रात उदयचंदपुर गांव में अपने मित्र के घर आये 16 वर्षीय किशोर की पंखे में उतर रहे करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव निवासी घनश्याम यादव का सोलह वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र यादव साथ मे वाराणसी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले अपने मित्र शिवम गिरी निवासी उदयचन्दपुर के घर आया हुआ था।
प्राथमिक विद्यालय के पास गणपति मूर्ति का पंडाल सजाया जा रहा था,वही पर किशोर अपने साथियो के साथ फर्राटा पंखा के सामने बैठा हुआ था। अधिक गर्मी होने पर हवा लेने के लिए पंखे को अपनी तरफ घुमाने का प्रयास किया तो अचानक उसमें करेंट का प्रवाह हो गया और पंखा किशोर के ऊपर सीने पर गिर गया। जिससे किशोर बिजली के चपेट में आ गया। आनन फानन में लोगो ने किशोर को केराकत के एक निजी अस्पताल में ले गए ।जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।