★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
♂÷यूपी के जौनपुर जिले की केराकत कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार रहे तीन अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
परमानन्द पुर गांव से गिरफ्तार बादल पर आईपीसी की धाराओं 323, 324, 427, 452, 504, 506 तथा एससी एसटी एक्ट के तहत कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज है।
इसी प्रकार कटेहरी गांव से गिरफ्तार अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज है।
इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने पेसारा गांव के एक वारंटी रामचन्द्र को भी गिरफ्तार किया। तीनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।