★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{ ब्लैकमेल कर लिया डेढ़ लाख रुपये,दोस्तों के साथ भी बनाता रहा दबाव सम्बंध बनाने के लिए}
[कोतवाली व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नही हो रही कोई कार्रवाई]
(मामला जानकारी में है छानबीन के बाद दर्ज़ होगा आरोपी के विरुद्ध मुकदमा=बिन्द कुमार)

♂÷ कोतवाली क्षेत्र की एक गांव की महिला को सिम दिलाने के बहाने पड़ोसी ने स्टाम्प और सादे कागज पर साइन करा लिया, उस पर विवाह नामा छपवाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया और एक लाख चालीस हजार रूपया ले लिया और उसके दोस्तों के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से इनकार करने और पैसे देने से इनकार करने पर मारा पीटा। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुड बताया कि उसके पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहते है। चार साल पहले वह बाजार में मोबाइल का सिम खरीदने जा रही थी कि पड़ोसी अनिल कुमार मिल गया और सिम दिलाने के बहाने दो सादे कागज और स्टाम्प पेपर पर साइन करा लिया। इसके बाद कहाकि एक सप्ताह बाद सिम मिल जाएगा। इसके बाद वह सिम देने में हीलाहवाली करने लगा। चार बाद पड़ोसी आया और पांच हजार की मांग की न देने पर वह सादा कागज और स्टाम्प पेपर दिखाया और कहाकि इस पर मैने तुम्हारे साथ विवाहनामा छपवा लिया है, वही स्टाम्प दिखाकर गांव में बदनाम कर दूंगा, भयवश पीड़िता ने उसे पांच हजार रूपया दे दिया। कुछ दिनो बाद स्टाम्प व शादी की धमकी देकर जबरन शारीरिक सम्बन्ध भी बना लिया, इसके बाद ब्लैक मेल करते हुए लगातार चार साल तक वह पैसा और शारीरिक दोहन करता रहा। चार साल में वह कुल 140000 रूपया ले चुका था।
पीड़िता ने बताया कि पिछले माह वह अपने तीन दोस्तों के साथ आया और शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने लगा, मना करने पर पांच हजार रूपये की मांग की, जब उसे पैसे नहीं दिए तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता मजबूर होकर एक पखवारा पूर्व कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया, कोई कार्रवाई नहीं हुई, पुलिस अधीक्षक को दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, मजबूर होकर एक बार फिर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पूछे जाने पर कोतवाल बिन्द कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में है, छानबीन चल रही है, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।