★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दादर में ही किया गिरफ्तार जिससे पूर्व घोषित शिवाजी पार्क से मातोश्री तक मार्च नही हो सका}
[पाण्डेय ने कहा जिन हिंदुओ के लिए आजीवन संघर्ष किये बाला साहेब ठाकरे आज उन्ही के पुत्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार हिंदुओ को ही कर रही गिरफ़्तार]
♂÷आज अपने पूर्व घोषित पदयात्रा कार्यक्रम शिवाजी पार्क से मातोश्री तक के तहत बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के नेता व कार्यकर्ताओं को मुम्बई पुलिस ने शिवाजी पार्क पहुँचने से पहले ही हिरासत में ले लिया जिससे उनका दादर के शिवाजी पार्क से लेकर मुख्यमंत्री के निजी आवास बान्द्रा में स्थित मातोश्री तक का मार्च नही हो सका।इस पर उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने महाराष्ट्र सरकार व म मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख पर जमकर हमलावर रहें।
बीजेपी नेता ने कहा कि जितनी तेज़ी हम लोगों को गिरफ़्तार करने में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिखा रहे हैं अगर इतनी तेज़ी देशद्रोही, हिन्दूद्रोही शरजील उस्मानी की गिरफ्तारी के लिए दिखाई होती तो वह महाराष्ट्र क्या पुणे की सीमा से भी बाहर नही जा पाया होता।
हमने हिंदू हृदय सम्राट प्रदेश अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि उत्तर भारतीय मोर्चा ने बालासाहेब ठाकरे के प्रेरणा स्थल पर नमन कर, शांति मार्च करते हुए मातोश्री तक जाकर वहां पर 1 दिन का सत्याग्रह आंदोलन रखा था, लेकिन हिंदू विरोधी महा विकास आघाडी सरकार किस हद तक जा कर हिंदुओं के खिलाफ बोलने वाले देश विरोधी सर्जिल उस्मानी को बचाने के लिए मुझे और मेरे तमाम सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को शिवाजी पार्क पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया यह दुःखद व शर्मनाक है।
उन्होंने क्षोभ प्रकट करते हुए आगे कहा कि आज हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे अगर देख रहे होंगे तो उन्हें भी अपने पुत्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस कृत्य से दुख हुआ होता कि जिन हिंदुओं के लिए उन्होंने पूरे जीवन भर संघर्ष किया,
उन हिंदुओं को उनके ही बेटे की सरकार में इसलिए गिरफ्तार किया जा रहा है क्योंकि एक देशद्रोही ने हिंदुओं के खिलाफ छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर आकर आपत्तिजनक शब्द बोलता है और जब उसकी गिरफ्तारी के लिए सैकड़ों हिंदू भाई बहन शांतिपूर्वक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराना चाहते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है।
पाण्डेय ने उद्धव सरकार पर प्रश्न दागा की क्या महा विकास आघाडी सरकार शरजील उस्मानी को बचाने के लिए हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ?
जितनी तीव्र गति से हिंदू भाई, बहनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक्शन दिखाया उसी तरीके से अगर पुलिस ने तेज एक्शन दिखाया होता तो शरजील उस्मानी महाराष्ट्र की सीमा से तो क्या पुणे की सीमा से भी बाहर नहीं जा पाता ।
पांडेय ने उद्धव ठाकरे सरकार पर तन्ज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब अपने हिंदुत्व को नासिक की पवित्र गोदावरी में बहा चुके हैं , लेकिन बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा शरजील उस्मानी की गिरफ्तारी तक अपना विरोध जारी रखेगी और शांत नहीं बैठेगी।