★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
[15 किलोमीटर तक पुलिस करती रही पीछा पर नही पकड़ पायी शराब लदी गाड़ी]
[पुलिस ने घेराबन्दी कर एक इंडिगो व एक बोलेरो को पकड़ने में रही कामयाब]
(पकड़े गए ड्राइवरों की निशानदेही पर पुलिस ने केराकत बॉर्डर से सटे आज़मगढ़ के एक गाँव मे मारा छापा किन्तु रहे हाथ खाली)
♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र में बीती रात शराब माफियाओं ने जमकर कर तांडव किया। कोतवाली पुलिस और दो चौकी की पुलिस बदमाशो का पीछा करती रह गई लेकिन शराब माफिया अपनी दो कार छोड़, लेकिन शराब से लदी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहे।
केराकत कोतवाली क्षेत्र की सरकी चौकी पुलिस को बीती देर 1 बजे तीन गाड़ियों से लादकर शराब ले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तीनों गाड़ियों को घेर कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन तीनों गाड़िया पुलिस को गच्चा देकर केराकत की भाग निकली। तभी सरकी पुलिस ने कोतवाली को वायरलेश से सूचना दी। केराकत पुलिस द्वारा घेरा बंदी का प्रयास किया गया। लेकिन शराब माफ़िया उनको भी गच्चा देकर थानागद्दी की तरफ भागने लगे। तभी थानागद्दी पुलिस चौकी को भी सूचना दी गई। थानागद्दी चौकी पर बेरिकेटिंग पुलिस इंतज़ार करने लगी। तभी शराब माफिया थानागद्दी-केराकत मुख्य मार्ग पर स्थिति बममावन गाव की तरफ भागने लगे। कोतवाली और चौकियों की पुलिस की घेराबंदी में एक बोलेरो और एक इंडिगो कार वाले तो गिरफ्तार हो गए पर शराब से लदी गाड़ी माल लेकर फरार होगी।
शराब माफिया एक बेलेरो से आगे और बीच मे पिकअप और पीछे एक इंडिगो से चल रहे थे। पीछा करने के दौरान बदमाशो ने कई बार पुलिस के जवान जो बाइक से चल रहे थे उन्हें टक्कर मारने का प्रयास किया। इस दौरान थानागद्दी चौकी के दो सिपाही रूपेश सिंह और राजकेश्वर सिंह की बहादुरी काम आई। उन्होंने घेरा बंदी के दौरान सामने से तेज गति से आरही बोलेरो के शीशे पर डंडा मार के उसे भागने में असफल किया। वही दो पकड़ी गई गाड़ियों के ड्राइवरो की निशानदेही पर केराकत पुलिस ने सरकी बॉर्डर से सटे आज़मगढ़ जिले के एक गाव में छापा मारा लेकिन वह से भी बदमाशो ने सारा माल हटा लिया। फिर ड्राइवर को कोतवाली लाकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
वही सूत्रों की माने तो बीती रात घटना को अंजाम देने वाला लोग किसी बड़े शराब माफिया के गिरोह का हिस्सा हैं। वही इस संदर्भ में कुछ भी कहने से कोतवाल बच रहे हैं।