★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{ग्राम प्रधान के समक्ष दोनों पक्षों ने किया सुलहनामे पर हस्ताक्षर,किसी भी पक्ष ने नही मांगा हर्जाना}

♂÷केराकत क्षेत्र के सेनापुर ग्राम निवासी किशोरी राम पुत्र स्वर्गीय छवि नंदन राम के पुत्र विनोद की शादी आजमगढ़ जनपद के लालगंज सिधौना के रतौली ग्राम निवासी दयाराम के पुत्री सविता से तय हुई जोकि अपने फूफा के यहॉ लालमऊ मेहनाजपुर रहती थी।
7 जून को किशोरी राम विनोद की बारात लेकर लड़की के फूफा के घर लाल मऊ मेहनाजपुर पहुंचे जिस पर बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। शादी की सारी रस्में संपन्न हुई।
दुल्हन केराकत के सेनापुर गांव आई,2 दिन बीत जाने पर विनोद के संपर्क में सविता के न आने पर विनोद को कुछ बातें अटपटी लगी तो उसने ध्यान दिया के सविता जब से अपने घर से यहां आई है, कई बार फोन से बात की। मोबाइल चेक करने पर पता लगा की सविता का किसी अन्य लड़के से प्रेम संबंध है। इसके बारे में पूछने पर लड़की ने जो जवाब दिया विनोद के पैरों तले जमीन खिसक गई।सविता ने कहा मैं किसी और से प्रेम करती हूं और मैं उसके साथ यहीं से भाग जाऊंगी देखती हूं मुझे कौन रोकता है। इस बात से घबराए विनोद ने अपने परिवारी जनों को इस बात की सूचना दी। तत्काल परिवारी जनों ने सविता के पिता दयाराम राम और उनके रिश्तेदारों को बुलाकर सुलह नामा करवाकर लड़की को उसके पिता को सौंप दिया। सुलहनामें में कोई किसी को कोई हर्जाना नहीं दे रहा है ऐसी बात कहीं गई। चौंकाने वाली बात तो तब हुई जब लड़की अपने घर पहुंची और अपने प्रेमी संग फरार हो गई। इस बात की चर्चा मानो जंगल में आग की तरह फैल गई, और इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा है।