★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस जुट गई मुआयना में}

♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुशरना ग्राम निवासी महेंद्र उर्फ पत्तू(35) पुत्र तिलकु राम निवासी ग्राम मनदुपुर थाना चन्दवक की संदिग्ध परिस्थिति में बीतीरात को मौत हो गई। बताया जाता है कि इसे मिर्गी के दौरे भी आते थे। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना करने में जुट गई ।मृतक लाल चन्द राम के बैंड पार्टी में डांसर था।