★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर लेहरावन गाँव के पास हुआ भीषण दुर्घटना,मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल}
[बदायूं के युघेती से शादी में सम्मिलित होकर लौटते वक़्त हुई दुर्घटना=एसपी यमुना प्रसाद]

♂÷उत्तर प्रदेश के संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में केंटर व पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गएय घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मंगलवार देर रात बेहजोई थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास केंटर व पिकअप वाहन की टक्कर हो गई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद मौके पर तुरन्त पुलिस पहुंच गई, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है जबकि शवों की पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। यह लोग बदायूं के उघेती से शादी समारोह से वापस आ रहे थे।