★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सीएम हाऊस वर्षा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री पशु स्वास्थ्य योजना” तहत सचल अस्पताल वाहन को झंडी दिखाकर किया शुभारंभ}

♂÷महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज अपने सरकारी आवास वर्षा में पशुपालन विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री पशु स्वास्थ्य योजना”के तहत सचल पशु चिकित्सलालय को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि सचल पशु अस्पताल किसानों के दरवाज़े पर जाकर प्रतिरक्षा टीकाकरण, उच्च उत्पादक रेत,पशु चिकित्सा भोजन और स्वास्थ्य के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विशेषज्ञ पशु चिकित्सक के द्वारा मार्गदर्शन और सुविधाएं किसानों को प्रदान करेगा।
इस मौके पर पशुपालन विभाग के आला अफसर मौजूद रहें।