★मुकेश शर्मा★
★भोपाल(मध्यप्रदेश)★
{सूचना मिलने पर ASP के नेतृत्व में कई थानों की पहुँची फ़ोर्स ने आरोपी दुल्लो बाई समेत 7 को लिया हिरासत में,राजकीय कार्य मे बाधा व हत्या के प्रयास का केस हुआ दर्ज}
[सिर में पत्थर लगने की वज़ह से घायल SI को इलाज़ हेतु भेजा गया अस्पताल,घटना कम्पू थाना क्षेत्र गड्ढे वाले मोहल्ले की है, काफ़ी दिनों से हो रही थी सट्टेबाजी]
♂÷ग्वालियर के कम्पू थाना क्षेत्र में सट्टा पकड़ने पहुंची पुलिस को उस समय लेने के देने पड़ गए, जब पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। महिलाओं ने पुलिस टीम पर छत से पत्थर फेंके।
टीम का नेतृत्व कर रहे युवा सब इंस्पेक्टर छत से आ रहे पत्थरों के बीच में घिर गए। तीन पत्थर उनके सिर में लगे हैं। जिससे वह घायल हो गए हैं, जबकि अन्य पुलिस जवानों को भी महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
घटना शुक्रवार शाम 4 बजे कंपू गड्ढ़ा वाला मोहल्ला की है। हमले के बाद फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस जवानों को वहां से निकाला। घायल एसआई को अस्पताल पहुंचाने के बाद 2 महिला सहित 7 को हिरासत में लिया है।
कंपू थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ला में एक दुल्लो बाई नामक महिला द्वारा सट्टे का अड्डा चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस की एक टीम सबइंस्पेक्टर सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में सट्टा पकड़ने के लिए पहुंची थी। अभी पुलिस दुल्लो के अड्ढे पर पहुंची ही थी कि तभी छतों पर छिप कर बैठे महिला और पुरुषों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिस टीम में भगदड़ मच गई, तभी पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई, लेकिन इस हमले के दौरान एसआई सौरभ श्रीवास्तव पथराव के बीच में घिर गए।
वह सिर में पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही अन्य थानों से पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गयी है। सबसे पहले घायल हालत में पुलिसकर्मी को वहां से निकाला गया,साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।
इधर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एडिशनल एसपी, सीएसपी और अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी महिला दुल्लो सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। फिलहाल पुलिस ने दो महिला और 5 पुरुषो के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
एसआई सौरभ का इलाज कराया जा रहा है
ASP शहर सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सटोरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है। इस हमले में एक एसआई सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
