★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या(फैजाबाद)★
{नलकूप चालक ने बताया कि नाली पाटने की रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी गयी हैं}
♂÷अयोध्या जनपद के तहसील बीकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदहरी स्थित राजकीय नलकूप 206 बीजी की पश्चिम की तरफ गई नाली को कुछ ग्रामीणों ने पाट कर रास्ता बना लिया । तो कुछ ने मौके का फायदा उठाते हुए सरकारी नाली की ईंटों को ही उखाड़कर चुरा लिया । दबंग और तरकस लोगो ने तो हद ही कर दी सरकारी नाली पर कच्चे मकान बनाकर अवैध कब्जा ही कर डाला ।
इस संबंध में नलकूप चालक शिव मूर्ति ने बताया कि कई लोगों के खिलाफ नामजद नाली पाटनी की रिपोर्ट बनाकर अपने अधिकारियों को सौंप दिया है । जल्द ही उनके ऊपर सरकारी संपत्ति क्षति करने की धारा में दंडात्मक कार्यवाही होगी ।
